Himachal CM Corona Positive: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हुए कोरोना संक्रमण के शिकार

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और उनके एक बेटे भी कोरोना पॉजिटिव

Updated: Oct 13, 2020, 01:07 AM IST

Photo Courtesy: Outlook
Photo Courtesy: Outlook

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद को पहले से ही होम क्वारंटाइन कर रखा है। सोमवार दोपहर  जयराम ठाकुर ने खुद के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी ट्विटर पर देते हुए कहा 'कुछ दिन पहले किसी कोरोना पॉज़िटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आने के कारण मैं बीते एक सप्ताह से अपने आवास पर क्वारंटीन था,गत दो दिनों से कोरोना के कुछ लक्षण आने के कारण आज कोरोना टेस्ट करवाया,जिसकी रिपोर्ट अभी पॉज़िटिव आई है।चिकित्सकों की सलाह पर अपने सरकारी आवास में ही आइसोलेट हूं।'   

जयराम ठाकुर से पहले उनकी सरकार में एक और मंत्री सुरेश भारद्वाज भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। सुरेश भारद्वाज हिमाचल सरकार में शहरी विकास मंत्री हैं। भारद्वाज 2 अक्टूबर से ही आइसोलेशन में हैं। सुरेश भारद्वाज के छोटे बेटे की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि उनके बड़े बेटे की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।