अमित शाह की रैली में BJP कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, दाढ़ी वाले पत्रकार को मुस्लिम बोलकर पीटा
चुनावी सभा के दौरान महिलाओं ने पत्रकार राघव त्रिवेदी को बताया कि उन्हें पैसे देकर रैली में लाया गया। पत्रकार ने यह बात रिकॉर्ड कर ली और इसी बात से नाराज होकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पत्रकार के साथ मारपीट की।
रायबरेली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का उत्तर प्रदेश के रायबरेली का दौरा विवादों में घिर गया है। शाह जब मंच से चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे तब भाजपा कार्यकर्ताओं ने वहां मौजूद एक पत्रकार की बेरहमी से पिटाई की। हैरानी की बात ये है कि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी उसकी कोई मदद नहीं की।
Molitics नाम के वेब पोर्टल से जुड़े पत्रकार राघव त्रिवेदी गृह मंत्री की रैली को कवर करने रायबरेली पहुंचे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि रैली के दौरान कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट की है। फिलहाल उन्हें एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर जारी किए कुछ वीडियो में राघव त्रिवेदी को देखा जा सकता है। वह स्ट्रेचर पर लेटकर दर्द से कराह रहे हैं।
कांग्रेस ने भी एक ट्वीट के जरिए इस मामले को उठाया है। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से लिखा, 'यूपी के रायबरेली में अमित शाह की रैली थी। यहां महिलाओं ने एक पत्रकार को बताया कि उन्हें पैसे देकर रैली में लाया गया है। पत्रकार ने यह बात रिकॉर्ड कर ली। इसके बाद BJP के गुंडों ने पत्रकार को पकड़ लिया और उससे वीडियो डिलीट करने को कहा। जब पत्रकार ने मना किया तो BJP के गुंडों ने उसे अगवा कर लिया, फिर मंच के पीछे एक कमरे में ले जाकर बुरी तरह पीटा। पत्रकार से रुपए भी छीन लिए।'
यूपी के रायबरेली में अमित शाह की रैली थी। यहां महिलाओं ने एक पत्रकार को बताया कि उन्हें पैसे देकर रैली में लाया गया है।
— Congress (@INCIndia) May 12, 2024
पत्रकार ने यह बात रिकॉर्ड कर ली। इसके बाद BJP के गुंडों ने पत्रकार को पकड़ लिया और उससे वीडियो डिलीट करने को कहा।
जब पत्रकार ने मना किया तो BJP के गुंडों ने… pic.twitter.com/FsrRZK8nQ9
कांग्रेस ने आगे लिखा, 'BJP के गुंडों ने हाल ही में अमेठी के कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमला किया था। ये घटनाएं बता रही हैं कि BJP के लोग सामने दिख रही हार से बौखला चुके हैं। अब अन्याय का अंत होने को है।'
मारपीट के बाद अस्पताल में भर्ती राघव से मिलने कांग्रेस नेता व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, बिहार कांग्रेस के नेता पप्पू यादव एवं अन्य पहुंचे। राघव त्रिवेदी से स्थानीय मीडिया ने बात की है। एक वीडियो में वह मीडिया से बात करते हुए कह रहे हैं, 'बहुत मारा गया है, मैं रिपोर्ट कर रहा था, रैली चल रही थी और लोग उठ-उठ कर जाने लगे, मैंने उनसे पूछ लिया कि आप लोग क्यों जा रहे हो? वो कहने लगे कि कैमरा बंद कर और फिर मारना शुरू किया।'
राघव ने आगे कहा, 'वहां पुलिस भी मौजूद थी, मैं पुलिस से कहता रहा कि मुझे बचाइए, मेरे पेट पर बहुत मारा गया है। मुझे वह लोग मुल्ला कह रहे थे क्योंकि मैंने दाढ़ी रखी हुई है।'