राजस्थान के करौली में भीषण सड़क हादसा, इंदौर के एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

इंदौर का यह पूरा परिवार कार से करौली घूमने गया था, जहां तेज रफ्तार बस ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार पंद्रह लोग घायल हुए हैं।

Updated: Dec 25, 2024, 11:18 AM IST

इंदौर। राजस्थान के करौली में मंगलवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में इंदौर के शिवशक्ति नगर निवासी एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पूरा परिवार तीन दिन पहले कार से करौली घूमने गया था। देर रात तेज रफ्तार यात्री बस ने उनकी कार को सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई।

एसीपी (परदेशीपुरा) सोनू डाबर के मुताबिक हादसा राजस्थान के करौली-गंगापुर मार्ग पर सलेमपुर गांव के पास हुआ है। शिवशक्ति नगर निवासी 64 वर्षीय नयन देशमुख कार एमपी 09 सीएक्स 0543 से पत्नी अनिता देशमुख, बेटी मनस्वी, बेटा खुश और बहन प्रीति भट्ट के साथ घूमने गए थे।

यह हादसा उस समय हुआ जब कार गंगापुर से करौली की ओर जा रही थी। विपरीत दिशा से आ रही बस की तेज रफ्तार और लापरवाही के चलते बस ने कार को सीधी टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही कलेक्टर (करौली) नीलाभ सक्सेना, एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी भी पहुंच गए। करौली एसपी ने डीसीपी जोन-1 विनोद कुमार मीना और अभिनय विश्वकर्मा को फोन करके इस बात की सूचना दी।

यह भी पढे़ं: हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस की निगरानी में हो परिवहन घोटाले की जांच, भोपाल कैश कांड पर बोले दिग्विजय सिंह

हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कार के परखच्चे उड़ गए। इतना हु नहीं बस में सवार करीब पंद्रह लोग भी चोटिल हुए हैं। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना बस चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण हुई प्रतीत होती है।