दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति की अहम बैठक, महाराष्ट्र-हरियाणा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन पर समीक्षा

महाराष्ट्र, झारखंड, जम्मू कश्मीर और हरियाणा में हुए चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन पर विचार-विमर्श करने और आगामी दिल्ली चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के लिए यह बैठक बुलाई गई थी।

Updated: Nov 29, 2024, 05:19 PM IST

नई दिल्ली। हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कांग्रेस पार्टी अब में अब आगामी रणनीति को लेकर बैठकों को दौर जारी है। इसी क्रम में शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में दिल्ली में पार्टी की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई CWC की बैठक हुई।

महाराष्ट्र, झारखंड, जम्मू कश्मीर और हरियाणा में हुए चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन पर विचार-विमर्श करने और आगामी दिल्ली चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के लिए यह बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में चुनावी स्ट्रेटजी से लेकर चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता, EVM कि विश्वसनीयता और चुनाव आयोग की निष्पक्षता समेत तमाम मुद्दों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। 

मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी, महासचिव संगठना केसी वेणुगोपाल, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, पी चिदंबरम, जयराम रमेश, सुखविंदर सिंह सुक्खू, डीके शिवकुमार समेत कार्य समिति के तमाम सदस्य शामिल हुए। 

य‍ह भी पढे़ं: SSA के तहत गैर भाजपा शासित राज्यों को फंड मिलने में देरी, दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

यह बैठक मौजूदा संसद सत्र के दौरान हो रही है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में अड़ानी मुद्दे पर सरकार को घेरने के तरीकों पर भी चर्चा हुई है। अडानी मुद्दे पर विपक्ष के अवरोधों के कारण शीतकालीन सत्र की शुरुआत के बाद चौथे दिन भी संसद की कार्यवाही नहीं चल पाई। बहरहाल, अब कांग्रेस की ओर से बैठक को लेकर आधिकारिक बयान का इंतजार है।