नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। INDIA गठबंधन के घटक दलों ने चुनाव को लेकर कमर कस ली है। राज्य विधानसभा चुनाव में विपक्ष इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसी सिलसिले में शिवसेना यूबीटी के चीफ़ उद्धव ठाकरे बुधवार को दिल्ली स्थित कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करने पहुंचे।
इस बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, महासचिव केसी वेणुगोपाल, गुरदीप सप्पल, शिवसेना सांसद संजय राउत और आदित्य ठाकरे मौजूद रहे।रिपोर्ट्स के मुताबिक खड़गे के आवास पर हुई महाविकास अघाड़ी (MVA) की इस बैठक में विधानसभा चुनाव के रोड मैप को लेकर चर्चा हुई।
बताया जा रहा है कि एमवीए के घटक दलों में सीट शेयरिंग से लेकर मुख्यमंत्री के चहेरे तक पर सहमति लगभग बन चुकी है। उद्धव ठाकरे MVA की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा हो सकते हैं। सीट शेयरिंग में कांग्रेस सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लडेगी। जबकि दूसरे नंबर पर शिवसेना (UBT) और फिर एनसीपी (शरद पवार) गुट चुनाव लड़ेगा।
बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीट के लिए इस साल अक्टूबर में चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी पार्टियां अपने जनाधार को मजबूत करने के लिए रणनीति बनाने में जुट गई है। लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन से कांग्रेस का उत्साह बढ़ा हुआ है। महाविकास अघाड़ी में शामिल नेता विधानसभा चुनाव में भी जीत का दावा करते नजर आ रहे हैं।
महाराष्ट्र के लोकसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो यहां 48 सीटों में से कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 13 सीटों पर जीत हासिल की। वहीं, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) को भी 9 सीटों पर जीत मिली। इसके अलावा शरद पवार गुट की एनसीपी को 8 सीटों पर जीत मिली है।
बीजेपी ने राज्य में 9 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की है। सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी को 7 सीटों पर जीत मिली है। जबकि, अजित पवार को एक सीट और एक सीट निर्दलीय प्रत्याशी के खाते में आई। पिछले लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी ने 23 सीटों पर जीत हासिल की थी। लेकिन, इस बार बीजेपी 9 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई।