तेज हवा में हिचकोले खाने लगी इंडिगो फ्लाइट, पायलट की सूझबूझ ने बचाई सैकड़ों यात्रियों की जान

सोशल मीडिया पर चेन्नई एयरपोर्ट से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें खराब मौसम के बीच एक विमान की लैंडिंग का प्रयास खतरनाक रूप से असफल होते हुए दिखाया गया है।

Updated: Dec 01, 2024, 06:00 PM IST

चेन्नई| चक्रवाती तूफान फेंगल ने शनिवार को तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी तबाही मचाई। इसके कारण चेन्नई एयरपोर्ट को शनिवार से रविवार सुबह तक बंद करना पड़ा। इस दौरान सोशल मीडिया पर चेन्नई एयरपोर्ट से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें खराब मौसम के बीच एक विमान की लैंडिंग का प्रयास खतरनाक रूप से असफल होते हुए दिखाया गया है। इंडिगो की फ्लाइट 6E 683, जो मुंबई से चेन्नई आ रही थी, ने चेन्नई एयरपोर्ट पर लैंड करने की कोशिश की, लेकिन तेज हवाओं और खराब मौसम के कारण पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए लैंडिंग टाल दी और विमान को दोबारा हवा में उड़ा लिया।

वायरल वीडियो में देखा गया है कि घने बादल और तेज हवाओं के बीच विमान रनवे की ओर बढ़ता है। जैसे ही विमान रनवे के पास आता है, तेज हवा और मौसम की अस्थिरता के कारण विमान का पिछला हिस्सा रनवे से टकराने की स्थिति में आ जाता है। पायलट ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत "गो-अराउंड" प्रक्रिया को अपनाया और विमान को आसमान में सुरक्षित ले गया। इस सूझबूझ भरे कदम के कारण विमान में सवार सैकड़ों यात्रियों की जान बच गई।

इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वीडियो देखकर कई लोग चौंक गए हैं और पायलट की तत्परता की प्रशंसा कर रहे हैं। वहीं, इंडिगो एयरलाइंस ने इस घटना पर सफाई देते हुए कहा कि यह एक मानक सुरक्षा प्रक्रिया है, जिसे तब अपनाया जाता है जब लैंडिंग सुरक्षित रूप से संभव नहीं होती।

इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा, "मुंबई से चेन्नई आने वाली फ्लाइट 6E 683 को 30 नवंबर, 2024 को खराब मौसम के कारण 'गो-अराउंड' करना पड़ा। यह प्रक्रिया पूरी तरह से सुरक्षा मानकों के तहत की गई। हमारे पायलट इस तरह की परिस्थितियों को संभालने के लिए व्यापक रूप से प्रशिक्षित हैं। हम अपने यात्रियों, विमानों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हैं।"

यह भी पढ़ें: साल के आखिरी महीने भी महंगा हुआ गैस सिलेंडर, कंपनियों ने 16.50 रुपए तक बढ़ाए दाम

इस घटना के बाद चेन्नई एयरपोर्ट को मौसम में सुधार होने तक बंद कर दिया गया। हालांकि, इस घटना ने विमानन क्षेत्र में सुरक्षा प्रोटोकॉल की अहमियत को उजागर किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें पायलट की सूझबूझ और कुशलता ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया।