हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में बड़ा हादसा, लिफ्ट गिरने से फंसे 14 कर्मचारी, रेस्क्यू जारी
झुंझुनू जिले की खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर की इस माइंस को एशिया के सबसे बड़े तांबा प्रोजेक्ट के रूप में जाना जाता है। यहां लिफ्ट टूटने के कारण 14 मजदूर खदान में फंस गए।

झुंझनू। राजस्थान के नीमकाथाना जिले में मंगलवार रात हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की एक सतर्कता टीम के 14 कर्मचारी एक खदान में फंस गए। कर्मचारियों को अंदर-बाहर ले जाने के लिए इस्तेमाल की गई लिफ्ट के टूटने के चलते ये हादसा हुआ।
पुलिस के मुताबिक, कोलिहान खदान में विजिलेंस टीम कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने के लिए कई सौ मीटर नीचे गई थी। जब वह ऊपर आने वाले थे तो शाफ्ट (पिंजरे) की एक रस्सी टूट गई, जिसके चलते खदान के अंदर निरीक्षण करने गए 14 अधिकारी फंस गए।
झुंझुनू जिले की खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर की इस माइंस को एशिया के सबसे बड़े तांबा प्रोजेक्ट के रूप में जाना जाता है। देर रात को एसडीआरएफ की टीम भी खेतड़ी पहुंची और NDRF की टीम की बचाव कार्य में जुट गई।
बुधवार सुबह मिली जानकारी के मुताबिक खेतड़ी कॉपर में बचाव कार्य में लगी टीमों ने खदान में फंसे तीन लोगों को सकुशल बाहर निकाल दिया। उप महाप्रबंधक एके शर्मा, प्रबंधक प्रीतम सिंह और हरसीराम को कोलिहान खदान से सकुशल बाहर निकाला गया। मेडिकल टीम के हैड डॉ. महेंद्र सैनी और डॉ. प्रवीण शर्मा ने इसकी पुष्टि की। अब तीनों को जयपुर रैफर किया गया है। अभी भी 11 लोगों को निकालने के प्रयास जारी है।