डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर राहुल गांधी ने दी बधाई, कमला हैरिस को भी लिखा पत्र

चुनाव हारने वाली भारतवंशी कमला हैरिस को संबोधित पत्र में राहुल गांधी लिखा कि मैं आपके जोशीले राष्ट्रपति अभियान के लिए आपको बधाई देना चाहता हूं।

Updated: Nov 08, 2024, 01:24 PM IST

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उनकी जीत पर बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने निवर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को भी पत्र लिखा है। अपने लेटर में कांग्रेस नेता ने उनके जोशीले राष्ट्रपति चुनाव कैंपेन की सराहना की है।

राहुल गांधी ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को लिखे पत्र में डोनाल्ड ट्रंप को उनकी दूसरी चुनावी जीत पर बधाई दी और ट्रंप प्रशासन के दूसरे कार्यकाल में भारत-अमेरिका के बीच मजबूत संबंधों की बात कही।ट्रंप को संबोधित पत्र में उन्होंने लिखा कि भारत और अमेरिका के बीच ऐतिहासिक मित्रता है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता पर आधारित है। आपके नेतृत्व में हमें विश्वास है कि हमारे देश आपसी हितों के क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करेंगे। 

राहुल गांधी ने आगे लिखा, 'मुझे यह भी उम्मीद है कि हम भारतीयों और अमेरिकियों दोनों के लिए अवसरों और संभावनाओं का विस्तार करने की दिशा में काम करना जारी रखेंगे।'

वहीं, चुनाव हारने वाली भारतवंशी कमला हैरिस को संबोधित पत्र में राहुल गांधी लिखा कि मैं आपके जोशीले राष्ट्रपति अभियान के लिए आपको बधाई देना चाहता हूं। आशा का आपका एकजुट करने वाला संदेश कई लोगों को प्रेरित करता रहेगा।

राहुल गांधी ने पत्र में आगे लिखा है, 'उपराष्ट्रपति के रूप में, लोगों को एक साथ लाने और साझा आधार खोजने के आपके (कमला हैरिस) दृढ़ संकल्प को याद किया जाएगा।' पत्र के अंत में उन्होंने लिखा है कि आपके भविष्य के प्रयासों के लिए आपको शुभकामनाएं देता हूं।