Rahul Gandhi: मोदी जी, आप चुप क्यों हो गए, युवा आपकी ओर देख रहे हैं
Speak up for jobs: कांग्रेस का स्पीक अप फॉर जॉब्स अभियान, दिग्विजय सिंह की मांग, गरीब व मध्यमवर्गीय बेरोजगारों को हर महीने 6 हजार रुपए दे सरकार

नई दिल्ली। देशभर में बढ़ती बेरोजगारी और युवाओं को रोजगार देने के मुद्दे पर गुरुवार (10 सितंबर) को कांग्रेस स्पीक अप फॉर जॉब्स अभियान चला रही है। इस अभियान से जुड़कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी से कहा कि आप चुप क्यों हैं, कुछ बोलिए। वहीं पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सिंहासन खाली करो, युवा आता है। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने इस अभियान से जुड़कर नोटबंदी को रोजगार पर पहली मार बताया।
स्पीक अप फॉर जॉब्स अभियान के तहत राहुल गांधी ने वीडियो जारी कर कहा, 'कोरोना आने से पहले ही मैंने कहा था कि तूफान आने वाला है लेकिन सरकार ने मेरा मजाक उड़ाया। जब तूफान आया तब भी मैने केंद्र सरकार को सुझाव दिया। लेकिन नरेंद्र मोदी ने कुछ नहीं किया, उल्टा उन्होंने अपने दोस्तों के करोड़ों रुपए माफ कर दिया। आज देश का युवा पीएम मोदी की ओर देख रहा है। मोदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया, युवाओं का भविष्य बिगाड़ दिया।'
मोदी जी सिर्फ़ अपने चंद "मित्रों" की बात सुनते है और उनका विकास करते है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 10, 2020
आज देश का युवा मोदी जी से अपने हक़ का रोज़गार और उज्ज्वल भविष्य माँग रहा है पर मोदी जी चुप हैं। युवाओं की समस्याओं को अनदेखा किया जा रहा है।
#SpeakUpForJobs pic.twitter.com/rY3srei6nP
मोदी जी आप चुप क्यों हैं ? कुछ बोलिए
राहुल गांधी ने आगे कहा कि आज भी सरकार काम कर सकती है। उन्होंने सुझाव दिया कि गरीबों के खाते में सीधा पैसा डालिए, सूक्ष्म और लघु उद्योग को बचाइए और निजीकरण बंद करिए। कांग्रेस नेता ने कहा, 'मोदी जी आप देश के प्रधानमंत्री हैं। आप चुप क्यों हो गए। कुछ बोलिए। बहुत दिनों से आपने कुछ बोला नहीं। न अर्थव्यवस्था के बारे में न चीन के बारे में। कुछ बोलिए। देश आपकी ओर देख रहा है।'
Click: Rahul Gandhi नोटबंदी से गरीबों का पैसा अमीरों को दिया गया
सिंहासन खाली करो, युवा आता है
पार्टी के इस अभियान से जुड़कर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी केंद्र सरकार पर हमला किया है। सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'मोदी जी, युवाओं को बरगला आपने सत्ता हथियाई थी। 2 करोड़ रोज़गार हर साल देने का वादा था। 12 करोड़ रोज़गार देना तो दूर, 14 करोड़ रोज़गार छीन लिए और भविष्य अंधकार में है। युवा अब जाग गया है और जबाब माँगता है। सिंहासन ख़ाली करो, युवा आता है।'
मोदी जी,
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 10, 2020
युवाओं को बरगला आपने सत्ता हथियाई थी।
2 करोड़ रोज़गार हर साल देने का वादा था।
12 करोड़ रोज़गार देना तो दूर, 14 करोड़ रोज़गार छीन लिए और भविष्य अंधकार में है।
युवा अब जाग गया है और जबाब माँगता है।
सिंहासन ख़ाली करो, युवा आता है....#SpeakUpForJobs pic.twitter.com/kCkVQo7ZkF
Click: Rahul Gandhi मजदूरों, किसानों और युवाओं पर हमला था लॉकडाउन
बेरोज़गारों को भत्ता दे सरकार: दिग्विजय सिंह
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की #SpeakUpForJobs मुहिम का समर्थन करते हुए राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने युवाओं के लिए रोजगार की मांग की। उन्होंने कहा कि पिछले 6 वर्षों में करोड़ों शिक्षित युवा बेरोजगार हो गए हैं। ऐसी परिस्थिति में सरकार गरीब और मध्यमवर्गीय बेरोजगार युवाओं को हर महीने 6 हज़ार रुपए दे जिससे वे हतोउत्साहित न हो और निराशा छोड़कर रोजगार की अपनी लड़ाई सम्मान के साथ लड़ सकें।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य श्रद्धेय श्री दिग्विजय सिंह जी ने देश में बढ़ती बेरोज़गारी को लेकर चिंता व्यक्त की..!#SpeakUpForJobs pic.twitter.com/dnQbBqCN5w
— MP Congress (@INCMP) September 10, 2020
दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा, 'हर साल भारत में लगभग एक से डेढ़ करोड़ युवा-युवती पढ़-लिखकर रोजगार की तलाश कर रहे हैं। पिछले 6 सालों में जब से बीजेपी की सरकार आई बेरोजगारी बढ़ती गई।' उन्होंने केंद्र सरकार से न्याय योजना को लागू कराने की मांग की और उम्मीद जताई कि इससे भारत के बेरोजगारों में एक हिम्मत आएगी और वे उम्मीद के साथ अपना काम भी ढूंढेंगे।