मुंबई में बारिश का कहर जारी, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट, 50 उड़ानें रद्द, ट्रेनें भी थमीं

बारिश की वजह से उपनगरीय रेल सेवाएं और हवाई यातायात थप हो गया है। सड़कों और निचले इलाकों में पानी भर गया है। भारी बारिश के कारण मुंबई में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

Updated: Jul 09, 2024, 12:55 PM IST

मुंबई। मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का कहर जारी है। भारी बारिश की वजह से मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, पनवेल के साथ-साथ रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग के ग्रामीण इलाकों में स्कूल और कॉलेज मंगलवार को बंद रहेंगे, क्योंकि इन इलाकों के लिए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बारिश को लेकर 'रेड अलर्ट' जारी किया है।

बारिश की वजह से उपनगरीय रेल सेवाएं और हवाई यातायात थप हो गया है। सड़कों और निचले इलाकों में पानी भर गया है। भारी बारिश के कारण मुंबई में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण दर्जनों ट्रेनों को स्थगित करना पड़ा है, जबकि कई अन्य को दूसरे रूट पर डायवर्ट कर दिया गया है।

मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश से लोकल ट्रेन पर असर पड़ा। कम दृश्यता के कारण सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट की हवाईपट्टी पर परिचालन देर रात 2.22 बजे से तड़के 3.40 बजे तक स्थगित कर दिया गया। 50 उड़ानें रद्द कर दी गईं। फ्लाइट्स को अहमदाबाद, हैदराबाद और इंदौर जैसे शहरों की ओर मोड़ा गया।

मौसम विभाग की माने तो मुंबई में बारिश की आफत अभी टलने वाली नहीं है। बीएमसी ने अपनी सभी आपदा प्रबंधन टीमों को हाई अलर्ट पर रखा है। अधिकारियों ने नागरिकों को सलाह दी कि वे घबराएं नहीं और किसी भी सहायता के लिए बीएमसी के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ से 1916 पर संपर्क कर सकते हैं।

सुबह के पीक आवर्स में कल्याण से सीएसएमटी के लिए फास्ट लाइनों पर ट्रेनें उपलब्ध नहीं होने से ऑफिस जाने वालों खासी दिक्कत हुई। कल्याण, डोंबिवली, दिवा और ठाणे स्टेशनों पर सुबह हजारों लोग प्लैटफॉर्म पर ट्रेनों का इंतजार करते रहे। हालांकि, इस दौरान रेलवे लगातार अनाउंसमेंट कर रहा था। राज्य सरकार ने भी ‘जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलने’ की अडवायजरी जारी की।