सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर की तबियत बिगड़ी, पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती

किडनी में स्टोन और यूरिनरी इनफेक्शन के कारण बिगड़ी मेधा पाटकर की तबियत, पूना हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती

Updated: Feb 19, 2023, 03:03 PM IST

पुणे। नर्मदा बचाओ आंदोलन की प्रणेता व मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर की तबियत अचानक बिगड़ गई है। इलाज के लिए उन्हें पुणे स्थित पूना हॉस्पिटल के रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक मेधा पाटकर एसएम जोशी सोशलिस्ट फाउंडेशन द्वारा आयोजित जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय की बैठक में शामिल होने पुणे पहुंची थी। यहां बैठक के दौरान 68 वर्षीय मेधा पाटकर को अचानक तेज पेट दर्द की शिकायत पर पूना हॉस्पिटल ले जाया गया। 

यह भी पढ़ें: MP: कसरावद, सनावद और खंडवा में दलितों को मंदिर जाने से रोका, निमाड़ में बढ़ी जातीय संघर्ष की घटनाएं

डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि मेधा पाटकर को किडनी में स्टोन और यूरिनरी इनफेक्शन है। इसलिए उन्हें भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है। यहां डॉ. विनोद शाह की टीम के द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है।

डॉ सुनीलम ने अस्पताल में मेधा पाटकर एवं डॉक्टरों से बात करने के बाद बताया कि उनकी स्थिति सामान्य है और चिंता की कोई बात नहीं है तथा उपचार जारी है। डॉ सुनीलम ने सभी समर्थकों एवं शुभचिंतकों से अनुरोध किया है कि वे मेधा पाटकर जी को फोन ना करें। उन्होंने कहा कि समय समय पर मेघा पाटकर जी के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जाएगी।