जम्मू कश्मीर के कठुआ और डोडा में आतंकी हमला, CRPF का एक जवान शहीद, राष्ट्रीय राइफल्स के 5 जवान घायल

मंगलवार देर रात डोडा के छत्तरगला में 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की जॉइंट चेकपोस्ट पर आतंकी हमला हुआ। हमले में 5 जवान और 1 एसपीओ घायल हुए हैं।

Updated: Jun 12, 2024, 10:18 AM IST

जम्मू-कश्मीर के डोडा में देर रात आतंकवादियों ने सेना की चौकी पर हमला किया। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ जारी है। गोलीबारी में पांच जवान और एक एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) घायल हो गए। यह हमला कठुआ में आतंकवादियों की गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत और दो अन्य के घायल होने के कुछ घंटों बाद हुआ है।

दरअसल, मंगलवार रात करीब 8 बजे कठुआ जिले के हीरानगर स्थित सैदा सुखल गांव में आतंकी हमला हुआ। हमले में सीआरपीएफ के कांस्टेबल कबीर दास घायल हो गए थे। बुधवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। यहां आतंकियों की फायरिंग में एक ग्रामीण भी घायल हो गया। पुलिस ने हमला करने वाले दो में से एक आतंकी को मार गिराया है। दूसरा आतंकी गांव में ही कहीं छिपा है। उसने मौके पर पहुंचे DIG और SSP कठुआ की गाड़ी पर की फायरिंग कर दी। दोनों बाल-बाल बच गए। आतंकी और पुलिस के बीच फायरिंग जारी है।

इस हमले के कुछ घंटे बाद मंगलवार देर रात डोडा के छत्तरगला में 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की जॉइंट चेकपोस्ट पर हुआ। हमले में 5 जवान और 1 एसपीओ घायल हुए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन कश्मीर टाइगर्स (जेईएम/जैश) ने ली है। बता दें कि 9 जून की शाम रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर हमले के 3 दिन के भीतर 3 आतंकी हमले हो चुके हैं।

इससे पहले, रविवार 9 जून की शाम सवा 6 बजे रियासी में आतंकियों ने श्रद्धालुओं को लेकर वैष्णोदेवी जा रही बस पर हमला किया था। इसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी। 41 लोग घायल हुए। बस शिव खोड़ी से कटरा जा रही थी। कंदा इलाके में बस जैसे ही मोड़ पर आई, अचानक गोलियां चलने लगीं। यह हमला तब हुआ जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे थे।