नागपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। नितिन गडकरी का एक और बयान तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह कह रहे हैं कि चौथी बार केंद्र में भाजपा की सरकार बनने की कोई गारंटी नहीं है। उन्होंने व्यंग में ये भी कहा कि सरकार जिसकी भी आए लेकिन रामदास अठावले मंत्री जरूर बनेंगे।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को नागपुर में एक कार्यक्रम में कहा, 'केंद्र में भाजपा चौथी बार सरकार बनाए इसकी कोई गारंटी नहीं है, लेकिन हमारे सहयोगी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के चीफ रामदास अठावले अगली सरकार में मंत्री जरूर बनेंगे।' गडकरी जब यह बोल रहे थे, तब अठावले भी मंच पर मौजूद थे। हालांकि बाद में गडकरी ने मुस्कुराते हुए कहा कि मैं केवल मजाक कर रहा था।

दरअसल, कार्यक्रम अठावले को सम्मानित करने के लिए था। गडकरी ने उन्हें बाबा साहेब अंबेडकर पुरस्कार से सम्मानित किया। इस दौरान अठावले ने अपने भाषण में कहा था कि उन्हें अब तक 3 बार केंद्र में मंत्री पद मिला है और सरकार आने पर वह चौथी बार भी मंत्री बनेंगे। इस पर गडकरी ने कहा कि अठावले मौसम वैज्ञानिक हैं।

इस दौरान अठावले ने मनोज जरांगे की मराठा आरक्षण की मांग को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि जरांगे की मांग सही है, लेकिन राज्य को यह अधिकार नहीं है। इसलिए इस बात पर विचार किया जाना चाहिए कि क्या मराठा समुदाय के लिए एक अलग श्रेणी बनाई जा सकती है।