सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन, सजा के ऐलान के बाद राहुल गांधी का ट्वीट
यह बहुत चिंता का विषय है कि आज अगर कोई मोदी सरनेम का नाम ले ले तो मानहानि हो जाती है: सूरत कोर्ट के फैसले पर दिग्विजय सिंह की प्रतिक्रिया

सूरत। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को साल 2019 में दर्ज मोदी सरनेम वाले मानहानि के मामले में दो साल की सजा सुनाई गई है। सूरत कोर्ट के फैसले को लेकर राहुल गांधी ने एक ट्वीट करके प्रतिक्रिया दी है।
राहुल गांधी ने महात्मा गांधी के इस कथन को लिखा है, "मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन।" राहुल के इस ट्वीट के कमेंट में मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव ने लिखा कि तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे।
तानाशाही के खिलाफ आवाज़ उठाते रहेंगें । pic.twitter.com/FyruKnqcMd
— Arun Subhash Yadav (@MPArunYadav) March 23, 2023
राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने को लेकर कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, "तुम्हारा पूरा तंत्र, तुम्हारे संसाधन, तुम्हारी पुलिस और ख़ुद तुम, एक अकेले इंसान को चुप कराने में लगे हो। क्योंकि उसने तुम्हारे मुखौटे को बेनक़ाब कर दिया है। देखना, सच की ताक़त - जीत उसी की होगी।।गांधी डरते नहीं हैं।'
तुम्हारा पूरा तंत्र, तुम्हारे संसाधन, तुम्हारी पुलिस और ख़ुद तुम
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) March 23, 2023
एक अकेले इंसान को चुप कराने में लगे हो
क्योंकि उसने तुम्हारे मुखौटे को बेनक़ाब कर दिया है
देखना, सच की ताक़त - जीत उसी की होगी
गांधी डरते नहीं हैं pic.twitter.com/QAoBW4uud3
वहीं कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने लिखा, "ये न्यू इंडिया है। अन्याय के खिलाफ आवाज उठाओगे तो ED-CBI, पुलिस, FIR सबसे लाद दिए जाओगे। राहुल गांधी जी को भी सच बोलने की, तानाशाह के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने की सजा मिल रही है। देश का कानून राहुल गांधी जी को अपील का अवसर देता है, वह इस अधिकार का प्रयोग करेंगे। हम डरने वाले नहीं हैं।"
ये न्यू इंडिया है
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) March 23, 2023
अन्याय के खिलाफ आवाज उठाओगे तो ED-CBI, पुलिस, FIR सबसे लाद दिए जाओगे।
राहुल गांधी जी को भी सच बोलने की, तानाशाह के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने की सजा मिल रही है।
देश का कानून राहुल गांधी जी को अपील का अवसर देता है, वह इस अधिकार का प्रयोग करेंगे।
हम डरने वाले नहीं
राहुल गांधी मामले में सूरत कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा है कि यह बहुत चिंता का विषय है कि आज अगर कोई मोदी सरनेम का नाम ले ले तो मानहानि हो जाती है।