UP के किसानों का संसद कूच, दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भारी जाम, किसानों को रोकने जगह-जगह लगे बैरिकेड्स

नोएडा एक्सप्रेस-वे दोनों तरफ से बंद कर दिया गया है। ग्रेटर नोएडा जाने वाले रूट को सेक्टर-18 से डायवर्ट किया गया हैं। वहीं, नोएडा से दिल्ली जाने वाले रूट को सेक्टर-94 से डायवर्ट कर दिया गया है।

Updated: Dec 02, 2024, 04:31 PM IST

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के किसान संगठनों ने संसद घेराव करने का ऐलान किया है। दोपहर 12 बजे से किसान नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के पास इकट्‌ठा हो रहे हैं। थोड़ी देर में वे दिल्ली कूच करेंगे। किसानों का दिल्ली कूच को देखते हुए दिल्ली-यूपी पुलिस अलर्ट पर है। उन्हें रोकने के लिए जगह-जगह बैरिकेड्स लगाए गए हैं।

नोएडा में धारा-163 लगा दी गई। दिल्ली-यूपी को जोड़ने वाले चिल्ला बॉर्डर पर जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी गई है। वज्र वाहन और RAF के जवान तैनात हैं। ड्रोन से निगरानी की जा रही है। वाहनों की चेकिंग के चलते 4-5 किलोमीटर का लंबा जाम लग गया है।

नोएडा एक्सप्रेस-वे दोनों तरफ से बंद कर दिया गया है। ग्रेटर नोएडा जाने वाले रूट को सेक्टर-18 से डायवर्ट किया गया हैं। वहीं, नोएडा से दिल्ली जाने वाले रूट को सेक्टर-94 से डायवर्ट कर दिया गया है।

किसानों के मार्च को लेकर चिल्ला बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। वहीं दिल्ली पुलिस, गौतम बुद्ध नगर पुलिस, RAF और CRPF के जवान बड़ी संख्या में तैनात हैं। उधर, किसान महामाया फ्लाई ओवर से आगे बढ़ गए हैं। पुलिस बॉडरों पर तैनात है। बताया जा रहा है कि महामाया फ्लाई ओवर पर जब किसानों को रोकने की कोशिश की गई, तो पुलिस के साथ उनकी धक्‍का मुक्‍की भी हुई।

यह भी पढे़ं: डल्लेवाल की हिरासत से भड़के किसान, खनौरी बॉर्डर पर बढ़ने लगा जमावड़ा, 6 दिसंबर को दिल्ली कूच का ऐलान

यूपी के गौतमबुध नगर, बुलंदशहर अलीगढ़, आगरा समेत कई जिलों के किसान दिल्‍ली कूच मार्च में शामिल हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि इसमें 40 से 45 हजार किसान शामिल हो सकते हैं। ये दिल्‍ली कूच 14 किसान संगठनो ने बुलाया है। किसानों के मार्च पर केंद्र सरकार भी नजर रख रही है। तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।