Chhattisgarh: मानसून सत्र की तैयारी शुरू

विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने किया विधानसभा का निरीक्षण, मानसून सत्र के दौरान कोरोना गाइड लाइन का पूरी तरह होगा पालन

Updated: Aug 03, 2020, 04:56 AM IST

photo courtesy : zee news
photo courtesy : zee news

रायपुर। कोरोना काल में छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 25 अगस्त से 28 अगस्त तक होना है। रविवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत विधानसभा परिसर पहुंचे। स्पीकर ने विधानसभा का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में राज्य और केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन किया जाए।

मानसून सत्र में होगा कोरोना गाइड लाइन का पालन

आगामी मानसून सत्र के दौरान सदन के साथ-साथ विधानसभा परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इस अवधी में बड़ी संख्या में विधायक और अन्य विभागीय स्टाफ विधानसभा में मौजूद रहता है। जिसे लेकर स्पीकर ने कहा कि इस दौरान केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा कोरोना प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन किया जाए। इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।

सदन और विधान सभा परिसर होगा सैनेटाइज

विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जो भी आवश्यक सावधानियां हैं. उनका पालन पूरी तरह से किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने मानसून सत्र की अवधि में सदन एवं विधानसभा परिसर को रोजाना सेनेटाइज करने के निर्देश दिए।