बस्तर में पहली बार एक दिन में 15 कोरोना मरीजों की मौत से मचा हड़कंप, छत्तीसगढ़ में 153 लोगों की जान गई

नहीं थम रहा कोरोना से मौतों का आंकड़ा एक दिन में 153 मरीजों की मौत, बस्तर में कोरोना से एक दिन में गई 15 लोगों की जान, एक दिन में सबसे ज्यादा हुई मौतें, पॉजिटिविटी रेट 9 फीसदी हुई

Updated: May 19, 2021, 07:21 AM IST

Photo courtesy: twitter
Photo courtesy: twitter

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में 153 कोरोना मरीजों की मौत हुई। जिनमें से 15 कोरोना मरीज बस्तर जिले के थे। यह पहला मौका है जब बस्तर में एक दिन में इतने मरीजों की मौत हुई है। वहीं छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में कोरोना के 6,477 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ों की पहचान हुई है। 11,250  मरीज़ों के स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। प्रदेश की पॉजिटिविटी रेट लगातार कम होती जा रही है, जो की 9 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

राज्य में 69 हजार 873 टेस्ट किए गए जिनमें से 6 हजार 477 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में 90 हजार 382 एक्टिव मरीज हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना बचाव के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार ने कोरोना के संदिग्ध 14 लाख 83 हजार लोगों को कोरोना की मुफ्त दवा बांटी हैं। ये प्रिवेंटिव दवाएं मितानिनों और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने गांव-गांव जाकर लोगों के घरों में बांटी हैं। वहीं अस्पतालों में 6 लाख 25 हजार 256 लोगों को भी दवा की किट बांटी गई है।

और पढ़ें: वैक्सीन की किल्लत के बीच हटाई गई वैक्सीन वाली कॉलरट्यून, दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई थी फटकार

 

वहीं प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्य भी जोरों पर है। प्रदेश के कई जिलों में अब लॉकडाउन में छूट दी जा रही है। बाजार आड इवन के फार्म्युले की तर्ज पर खोले जा रहे हैं।

वहीं देश में कोरोना के हाल बेहाल हैं, बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 2,67,334 नए मरीज मिले हैं। इन नए मामले के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,54,96,330 हो गई है। कल 4529 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 2,83,248 हो गई है।