देश में 1 साल के भीतर होंगे मध्यावधि चुनाव, कार्यकर्ता साथी तैयार रहें: भूपेश बघेल
भूपेश बघेल का दावा है कि बीजेपी में भी अंदर खाने कई तरह की उठापठक चल रही है, ऐसे में देश में मध्यावती चुनाव होने की संभावना है।

रायपुर। नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को NDA की संसदीय दल का नेता चुना गया। वे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद का शपथ लेने जा रहे हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा दावा किया है। कांग्रेस नेता ने कहा है कि देश में एक साल के भीतर मध्यावधि चुनाव होंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव के लिए तैयार रहने की अपील की है।
भूपेश बघेल ने एक ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'कार्यकर्ता साथी तैयार रहें! 6 महीने- 1 साल के भीतर मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं। फड़नवीस इस्तीफ़ा दे रहे हैं, योगी जी की कुर्सी डोल रही है।।भजनलाल शर्मा भी डगमग-डगमग कर रहे हैं। सरकार बनी नहीं है लेकिन जदयू प्रवक्ता अग्निवीर योजना रद्द करने और जातिगत जनगणना की बात कर रहे हैं। ये सब वो मुद्दे हैं जो राहुल गांधी जी लेकर चले हैं।'
कार्यकर्ता साथी तैयार रहें!
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 7, 2024
6 महीने- 1 साल के भीतर मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं.
फड़नवीस इस्तीफ़ा दे रहे हैं, योगी जी की कुर्सी डोल रही है. भजनलाल शर्मा भी डगमग-डगमग कर रहे हैं.
सरकार बनी नहीं है लेकिन जदयू प्रवक्ता अग्निवीर योजना रद्द करने और जातिगत जनगणना की बात कर रहे हैं.… pic.twitter.com/ufyt6aNJL6
भूपेश बघेल ने अन्य ट्वीट में लिखा कि, 'ऊँट अब पहाड़ के नीचे आ चुका है। दिन में 3 कपड़ा बदलने वाले अब एक ही कपड़े में तीन कार्यक्रम निपटा रहे हैं। खाने-पीने, पहनने-ओढ़ने की अब सुध नहीं है। राहुल गांधी जी ने पाजामा का नाड़ा काट दिया है।पार्टी तोड़ने, चुने हुए मुख्यमंत्रियों को जेल में डालने, डराने-धमकाने वालों को जनता ने अच्छा सबका सिखाया है।'
दरअसल, भूपेश बघेल लोकसभा चुनाव के बाद कार्यकर्ताओं का आभार जताने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने यह बयान दिया है। जिसके बाद उनका बयान सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई है। क्योंकि भले ही देश में फिर से एनडीए की सरकार बन रही है, लेकिन इस बार बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला है।
बीजेपी को महज 240 सीटें ही मिली है और वह बहुमत के जादूई आंकड़े 272 से 32 सीटें पीछे रह गई है। ऐसे में बीजेपी इस बार सरकार चलाने के लिए दूसरे सहयोगी दलों पर निर्भर है। नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू इस बार किंगमेकर बनकर उभरे हैं। ये दोनों नेता समय समय पर मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना करते रहे हैं। ऐसे में नई सरकार कबतक चलेगी यह कह पाना मुश्किल है। यही वजह है कि भूपेश बघेल ने मध्यावती चुनाव होने की संभावना जताई है।