वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व सांसद खेलन राम जांगड़े नही रहे, हार्ट अटैक से हुआ निधन
वरिष्ठ कांग्रेस नेता खेलन राम जांगड़े का अंतिम संस्कार शनिवार को सरकंडा मुक्तिधाम में किया जाएगा।

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से सांसद रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. खेलन राम जांगड़े 75 वर्ष की आयु में हार्टअटैक से निधन हो गया। बताया जा रहा है कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका उपचार वंदना कोविड अस्पताल में चल रहा था। उनकी RC-PCR रिपोर्ट निगेटिव थी, लेकिन सीटी स्कैन में संक्रमण दिखाई देने के चलते उन्हें भर्ती कराया गया था। उनका अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत शनिवार को सरकंडा मुक्ति धाम में किया जाएगा।
गौरतलब है कि डॉ. खेलन राम जांगड़े 1980 में मुंगेली विधानसभा से विधायक चुने गए थे। उसके बाद 1984 में लोकसभा का चुनाव जीत कर 1989 तक बिलासपुर से सांसद रहे। हालांकि, दूसरी बार उनको हार का सामना करना पड़ा। उनके 7 बेटियां व एक बेटा है। दो बेटियों की शादी हो चुकी है, बाकी 5 विभिन्न विभागों में अफसर हैं। बेटा अनिल जांगड़े व्यवसायी हैं।
बताया जाता है कि डॉ. जांगड़े तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व. प्रकाश चंद्र सेठी से मुंगेली प्रवास के दौरान उनकी मुलाकात हुई थी । सीएम उनसे इतना प्रभावित हुए की उन्हें मुंगेली विधानसभा से टिकट दे दिया। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी ने उन्हें छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का सदस्य बनाया था। वे कुछ समय तक कार्यकारी अध्यक्ष भी रहे। आम लोगों में भी उनकी सरल छवि थी।