Stock Market LIVE Update: नई ऊंचाई पर बंद हुआ बाज़ार, सेंसेक्स, निफ्टी दोनों ने बनाए नए रिकॉर्ड

देश के शेयर बाज़ार ने कारोबारी हफ़्ते के अंतिम दिन लगाई ज़बरदस्त छलांग, दिन के कारोबार में सेंसेक्स 51 हज़ार और निफ्टी 15 हज़ार के पार पहुँचा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 11 फ़ीसदी का ऐतिहासिक उछाल

Updated: Feb 05, 2021 01:17 PM IST

सेंसेक्स 50,732 और निफ्टी 14,924 पर बंद हुआ, अब तक की सबसे ऊँची क्लोजिंग

रिज़र्व बैंक की नई मौद्रिक नीति के एलान वाले दिन आज शेयर बाजार में शानदार तेज़ी देखने को मिली। दिन के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने नए रिकॉर्ड बना दिए। सेंसेक्स ने पहली बार 51 हज़ार का आंकड़ा पार किया तो निफ्टी ने भी 15 हज़ार अंकों का बड़ा मनोवैज्ञानिक स्तर तोड़ दिया। सेंसेक्स ने आज 51073 का नया रिकॉर्ड बनाया। कारोबार हफ्ते के अंतिम दिन आज सेंसेक्स 117 अंकों की तेजी के साथ 50,732 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 29 अंक बढ़कर 14924 के स्तर पर बंद हुआ है।

बजट के एलानों के बाद से सरकारी बैंकों और वित्तीय क्षेत्र के जुड़े शेयरों में तेजी का दौर आज भी जारी रहा। आज पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 3.5 फीसदी बढ़ा। एसबीआई में तिमाही नतीजों के बाद करीब 11 फीसदी की तेजी रही। एयरटेल आज के कारोबार में सबसे ज्यादा गिरावट वाला शेयर रहा। 

भारतीय शेयर बाजार में ज़बरदस्त रैली

भारतीय शेयर बाजार में ज़बरदस्त रैली

Photo Courtesy: Business Today

भारतीय शेयर बाजार में आज ज़बरदस्त रैली देखने को मिल रही है। 5 फरवरी के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। सेंसेक्स ने आज पहली बार 51 हज़ार का आंकड़ा पार कर लिया। निफ्टी ने भी 15 हज़ार का बैरियर तोड़ दिया। सेंसेक्स ने आज 51031 का नया रिकॉर्ड बनाया है।

ग्लोबल मार्केट में भी तेज़ी का रुझान

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो बाकी एशियाई बाजारों में भी आज तेजी है। एसजीएक्स निफ्टी में 0.43 फीसदी और निक्केई 225 में 1.37 फीसदी की बढ़त दिख रही है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.13 फीसदी और हैंगसेंग में 1.02 फीसदी की तेजी है। ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.78 फीसदी और कोस्पी 0.47 फीसदी की तेज़ी पर दिख रहे हैं। शंघाई कंपोजिट इंडेक्स भी 0.84 फीसदी की तेजी दिखा रहा है।

गुरूवार को तीनों प्रमुख अमेरिकी बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए। डाउ जोंस में 332.26 अंकों की तेजी रही। यह 31,056 के स्तर पर बंद हुआ। नैसडेक 167.20 अंकों की उछाल के साथ 13,778 के स्तर पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स 41.57 अंकों की तेजी के साथ 3,872 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेज़ी

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। एसबीआई में 10 फीसदी तक तेजी आई है। इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, ओएनजीसी और टाइटन कंपनी टॉप गेनर्स में शामिल हैं। टॉप लूजर्स की बात करें तो एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, पावरग्रिड, टीसीएस और आईटीसी शामिल हैं।

बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में बड़ा उछाल

बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में आज बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। निफ्टी बैंक इंडेक्स 2.5 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 8 फीसदी ऊपर चल रहा है। एसबीआई में तिमाही नतीजों के बाद करीब 10 फीसदी की शानदार तेजी देखने को मिल रही है।