पोर्नोग्राफी केस में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किलें, ED ने घर और दफ्तर पर की छापेमारी
पोर्न नेटवर्क मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा व्यवसायी राज कुंद्रा के आवास, कार्यालय और सहयोगियों के परिसरों पर छापेमारी की जा रही है।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पोर्नोग्राफी से जुड़े मामले में उनके घर और दफ्तर में छापेमारी की है। मुंबई और उत्तर प्रदेश में कुंद्रा से जुड़े करीब 15 जगहों की तलाशी ली जा रही है। ED मोबाइल एप्लिकेशन और दूसरे माध्यमों से पोर्नोग्राफी के सर्कुलेशन का पता लगा रही है।
दरअसल, राज कुंद्रा पर आरोप हैं कि वो एप हॉटशॉट के जरिए पोर्न कंटेंट लोगों तक पहुंचाते हैं और इसका प्रोडक्शन भी करते हैं। इस एप के मालिक भी राज कुंद्रा ही हैं। उनकी ये एप पहले गूगल और एप्पल स्टोर में उपलब्ध थी, हालांकि 2021 में उनके खिलाफ केस होने के बाद इसे हटा दिया गया था।
बताया जा रहा है कि राज कुंद्रा के लिए सिंगापुर में रहकर काम करने वाले अरविंद्र श्रीवास्तव के कानपुर स्थित घर में भी छापा मारा गया है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक अरविंद की पत्नी हर्षिता श्रीवास्तव का मायका कानपुर के बर्रा-8 स्थित एमआईजी ब्लॉक ए में है। बर्रा स्थित पीएनबी बैंक में 10 जनवरी 2008 में मां के साथ ज्वाइंट खाता खुलवाया था। उस दौरान हर्षिता के खाते में मात्र 20 हजार रुपए थे।
इसके बाद मई 2019 से 2021 के बीच हर्षिता के खाते में 2 करोड़ 33 लाख 222 रुपये पहुंच गए। बैंक अकाउंट में आखिर अचानक दो करोड़ रुपए से अधिक की रकम कैसे ट्रांसफर की गई। इस पैसे को राज कुंद्रा से सीधे तौर पर जोड़कर देखा जा रहा है। मनी लॉन्ड्रिंग का ट्रेल सामने आने के बाद ED इस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढे़ं: गुजरात में नकली ऑस्ट्रेलियन डॉलर छापने की फैक्ट्री, विदेश जाने वालों को सस्ते में बेचते थे करेंसी
बता दें कि फरवरी 2021 में मड आईलेंड में पुलिस ने छापा मारा और पोर्न रैकेट का भंडाफोड़ किया। इस केस में ऐक्ट्रेस पूनम पांडेय, शर्लिन चोपड़ा और गहना वशिष्ठ को भी आरोपी बनाया गया था। इसके बाद पता चला कि राज कुंद्रा असल मास्टर माइंड है। कुछ महीने पहले ही प्रवर्तन निदेशालय ने शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की 97.79 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क की है। इसमें शिल्पा शेट्टी का जुहू वाला फ्लैट और राज कुंद्रा के नाम पर रजिस्टर्ड बंगला और इक्विटी शेयर शामिल हैं।