बिना ब्याज के मिल रहा 20 साल का होमलोन, जानिए कहां हो रहा है ये कमाल

डेनमार्क के नॉर्डिया बैंक के आलावा दो अन्य बैंकों ने भी शून्य ब्याज दर की नीति अपनाने की घोषणा की है

Updated: Jan 08, 2021, 09:13 PM IST

Photo Courtesy : Pymnts.com
Photo Courtesy : Pymnts.com

नई दिल्ली। डेनमार्क में अब होम लोन पर कोई ब्याज़ नहीं चुकाना होगा। डेनमार्क के हेलसिंकी का नॉर्डिया (Nordea) बैंक अपने ग्राहकों को बिना किसी ब्याज के होम लोन दे रहा है। वो भी पूरे 20 साल तक के लिए। नॉर्डिया बैंक के अलावा डेनमार्क के दो अन्य बैंकों ने भी बिना ब्याज़ के होम लोन देने की घोषणा की है। जिस्के (Jyske) बैंक और टोटलक्रेडिट। (Totalkredit) ने कहा है कि वे भी नॉर्डिया की तर्ज़ पर अपने ग्राहकों को शून्य ब्याज दर पर होम लोन देंगे। यानी ग्राहक होम लोन के लिए बैंकों से जितना उधार लेंगे उन्हें उससे एक क्रोनर  (डेनमार्क की करेंसी) भी अधिक नहीं लौटाना होगा।

यह पहली बार नहीं है जब डेनमार्क के किसी बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए इस तरह के ऑफर की शुरुआत की हो। दरअसल करीबन डेढ़ साल पहले भी अगस्त 2019 में डेनमार्क के तीसरे सबसे बड़े वित्तीय संस्थान जिस्के बैंक ने दस साल के लिए -0.5 की ब्याज दर पर लोन देने की नीति शुरू की थी। इसका मतलब अगर कोई व्यक्ति एक लाख क्रोनर का लोन लेता है, तो उसे लोन की अवधि पूरी होने पर 99,500 क्रोनर ही लौटाने होंगे। यह दुनिया का पहला ऐसा बैंक था जिसने होम लोन की ब्याज दर को निगेटिव किया था। इससे पहले 2012 में डेनमार्क के सेंट्रल बैंक ने भी यूरो के खिलाफ अपनी विनिमय दर की रक्षा के लिए अपनी ब्याज़ दर को शून्य से कम कर दिया था। डेनमार्क सेंट्रल बैंक ने उस वक्त अपनी ब्याज दर -0.6 फीसदी कर दी थी।