एक दिन तो सबको मरना है, मुझे हत्या की धमकी से डर नहीं लगता, वॉशिंगटन प्रेस क्लब में बोले राहुल गांधी
विपक्ष एकजुट हो रहा है। हम सभी विपक्षी पार्टियों से बात कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता 2024 में पीएम मोदी चुनाव जीतेंगे: वॉशिंगटन प्रेस क्लब में राहुल गांधी

वॉशिंगटन। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। गुरुवार को राहुल गांधी ने वॉशिंगटन डीसी के ऐतिहासिक नेशनल प्रेस क्लब में मीडिया को संबोधित किया। राहुल गांधी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि एक दिन सबको ही मरना है, ये मैंने अपनी दादी और अपने पिता से सीखा है। मुझे हत्या की धमकी से डर नहीं लगता।
राहुल ने वॉशिंगटन प्रेस क्लब से वैश्विक मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, 'भारत में प्रेस की स्वतंत्रता कमजोर होती जा रही है और यह बात सभी जानते हैं। मुझे लगता है कि लोकतंत्र के लिए प्रेस की स्वतंत्रता और आलोचना को सुनना जरूरी है। मैं जो भी सुनता हूं उस पर विश्वास नहीं करता। मैं पूरे भारत में घूमा हूं। कन्याकुमारी से कश्मीर तक घूमा हूं। लाखों भारतीयों से सीधे बात की है। मुझे वो लोग खुश नहीं लगे और वो बेरोजगारी, महंगाई से बहुत परेशान हैं। लोगों में गुस्सा था।'
Press freedom is crucial for a democratic society.
— Congress (@INCIndia) June 1, 2023
There is a clampdown on the institutional framework that enabled conversations between many cultures and social groups.
: Shri @RahulGandhi
National Press Club, Washington DC, USA pic.twitter.com/r8uzPwVPoC
राहुल गांधी ने आगे कहा, 'आपको किसी के दबाव में नहीं आने वाली स्वतंत्र संस्थाओं की जरूरत है। संस्थानों की स्वतंत्रता पर शिकंजा कसता जा रहा है।
भारतीय तंत्र और व्यवस्थाएं बहुत मजबूत है, लेकिन इस सिस्टम को कमजोर कर दिया गया है। अगर लोकतांत्रिक तरीके से बातचीत की जाए, तो सारे मसले खुद सुलझ जाएंगे। कांग्रेस पार्टी ने संस्थानों की अवधारणा की। हम उन्हें अपनी संस्था के रूप में नहीं देखते हैं। हम उन्हें राज्य की संस्था के रूप में देखते हैं हमने सुनिश्चित किया कि इन संस्थाओं में स्वतंत्रता और तटस्थता रहे।'
कांग्री नेता ने आगे कहा कि, 'देश में बढ़ती महंगाई और रिकॉर्ड बेरोजगारी के चलते अमीरों और गरीबों के बीच की खाई बढ़ती जा रही है। ऐसे में अर्थव्यवस्था को लेकर PM मोदी के दावों पर भरोसा करना मुश्किल लगता है।' अल्पसंख्यकों से जुड़े सवाल के जवाब में राहुल ने कहा कि, 'मेरे ख्याल से सभी भारतीयों के पास धार्मिक स्वतंत्रता होनी चाहिए। सभी भारतीय समुदायों के पास अभिव्यक्ति की आजादी होनी चाहिए। मैं लोगों के धर्म और जाति के आधार पर उनमें भेद नहीं करता। मैं बचपन से गांधीवादी सोच के साथ बड़ा हुआ हूं कि भारत क्या है और इसे कैसा होना चाहिए। मैं जान से मारने की धमकियों से नहीं डरता। आखिर सबको एक दिन मरना है। ये मैंने अपनी दादी और अपने पिता से सीखा है। ऐसी धमकियों से डरकर आप रुक नहीं जाते।'
I am not concerned about threats of assassination.
— Congress (@INCIndia) June 1, 2023
Everybody has to die.
That’s what I learnt from my grandmother and father - you don’t back down because of something like that.
: Shri @RahulGandhi
National Press Club, Washington DC, USA pic.twitter.com/7ZpLeNedoN
अमेरिकी मीडिया ने राहुल गांधी से सवाल किया कि रूस और यूक्रेन जंग को लेकर कांग्रेस का रूस के लिए क्या स्टैंड है। इसके जवाब में राहुल ने कहा कि, 'रूस को लेकर जो BJP का रुख है, वैसा ही रुख कांग्रेस का होगा। उन्होंने कहा कि रूस और भारत के बीच जो रिश्ता है, उसे नकारा नहीं जा सकता है। इसलिए हमारी पॉलिसी सरकार जैसी ही होती है।' वहीं चीन से जुड़े सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, 'ये सच है कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा किया है और यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। चीन द्वारा कब्जा किए गए हमारे क्षेत्र के पर मुझे नहीं पता कि पीएम अलग क्यों सोचते हैं?'