यूक्रेन की राजधानी कीव में हेलीकॉप्टर क्रैश, गृहमंत्री सहित 16 लोगों की मौत

हेलिकॉप्टर क्रैश हादसा छोटे बच्चों की देखभाल करने वाले एक सेंटर के पास हुआ। इस दर्दनाक हादसे में 2 बच्चों सहित कुल 16 लोगों की मौत हुई।

Updated: Jan 18, 2023, 09:12 AM IST

कीव। रूस से युद्ध के बीच यूक्रेन की राजधानी कीव में बुधवार की सुबह हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में यूक्रेन के गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की की भी मौत हो गई है। 

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, हेलिकॉप्टर क्रैश हादसा छोटे बच्चों की देखभाल करने वाले एक सेंटर के पास हुआ। इस दर्दनाक हादसे में 2 बच्चों सहित कुल 16 लोगों की मौत हुई।

मीडिया रिपोट्स अनुसार, हेलिकॉप्टर क्रैश राजधानी कीव से 20 किलामीटर दूर ब्रोवैरी क्षेत्र में हुआ। क्रैश के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई थी। इससे पहले यूक्रेन के गृह मंत्री के उप मंत्री और राज्य सचिव की भी मौत हो चुकी है।

राष्ट्रीय पुलिस के प्रमुख इगोर क्लेमेंको ने कहा, "फिलहाल कुल 16 लोगों के मारे जाने की जानकारी है।" उन्होंने कहा कि मरने वालों में आंतरिक मंत्रालय के कई शीर्ष अधिकारी शामिल हैं, जिनमें आंतरिक मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की भी शामिल हैं।