पीएम मोदी ने की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात, अफगानिस्तान संकट पर हुई चर्चा

26 अगस्त को मोदी सरकार ने सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है, बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर सदन के नेताओं को अफगानिस्तान के ताजा हालात से अवगत कराने वाले हैं

Updated: Aug 24, 2021, 10:33 AM IST

Photo Courtesy: Financial Express
Photo Courtesy: Financial Express

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में उभरे बड़े संकट के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की है। प्रधानमंत्री मोदी और व्लादिमीर पुतिन के बीच करीब 45 मिनट तक बातचीत हुई है। मोदी और पुतिन के बीच हुई इस बातचीत में अफगानिस्तान संकट को लेकर चर्चा हुई है। इसके साथ ही दोनों देशों की द्विपक्षीय रणनीति और कोरोना महामारी को लेकर दोनों देशों के आपसी सहयोग को लेकर भी चर्चा हुई है। 

पुतिन से हुई बातचीत की जानकारी खुद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया है कि अफगानिस्तान में निर्मित हुई ताजा परिस्थितियों को लेकर मित्र व्लादिमीर पुतिन से मेरी विस्तृत चर्चा हुई है। द्विपक्षीय रणनीति के साथ साथ कोरोना महामारी को लेकर हमारे आपसी सहयोग को लेकर भी हमने चर्चा की। जरूरी मुद्दों को लेकर करीबी विचार विमर्श जारी रखने पर हमारी सहमति बनी है। 

यह भी पढ़ें : 26 अगस्त को अफगानिस्तान मसले पर होगी सर्वदलीय बैठक, विदेश मंत्री देंगे ब्योरा

अफगानिस्तान में तालिबानी हुकूमत का शासन कायम हो गया है। इसी बीच सभी देश अफगानिस्तान से अपने अपने नागरिकों को रेस्क्यू करने में जुटे हुए हैं। भारत सरकार भी अफगानिस्तान से अपने नागरिकों और अफगानी हिंदू और सिखों को भारत ला रही है। अब तक 800 से ज्यादा लोगों को भारत लाया जा चुका है। आज ही 46 अफ़गानी सिख और हिंदुओं सहित 78 लोगों को भारत लाया गया है। 

यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने रिसीव किया गुरु ग्रंथ साहिब, अफगानिस्तान से आई हैं गुरु ग्रंथ साहिब की तीन प्रतियां

इसके अलावा 26 अगस्त को मोदी सरकार ने सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है। जिसमें अफगानिस्तान मसले पर चर्चा संभव है। इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर सदन के नेताओं को अफगानिस्तान के ताजा हालात से अवगत कराने वाले हैं।