इंदौर में एक बुजुर्ग ने गोली मारकर की आत्महत्या, लाइसेंसी बंदूक से सिर में मारी गोली

बुजुर्ग ने पलंग पर लेटकर 12 बोर की राइफल से फायर किया। गोली सिर के आरपार निकल गई। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

Updated: Jul 23, 2024, 09:19 AM IST

इंदौर। इंदौर के विजयनगर क्षेत्र में मंगलवार सुुबह एक बुजुर्ग व्यक्ति ने लाइसेंसी बंदूक से खुुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर परिजन व आस पड़ोसी जागे तो देखा कि अपने रुम मेें बुजुर्ग विजय शुुक्ला लहुलूहान हालत में है।

गोली बुजुर्ग के सिर के आरपार निकल गई थी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा है। विजय नगर पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम विजय शुक्ला है। उन्होंने सुसाइड से पहले बेटी को मैसेज किया था। शुक्ला की लाइसेंसी बंदूक है।

सुसाइड से पहले शुक्ला ने इंदौर में रह रही बेटी को मैसेज किया कि इसके लिए वे खुद जिम्मेदार हैं। शुक्ला के पास सिक्योरिटी गार्ड की एजेंसी थी। बड़ा बेटा अहमदाबाद में नौकरी करता है। जबकि सुसाइड के वक्त छोटा बेटा, बहू और तीन बच्चे अपने कमरे में थे। पत्नी की मौत हो चुकी है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है।