भोपाल: तेज रफ्तार बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर

भोपाल के एमपी नगर इलाके में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में तेज रफ्तार बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

Updated: Nov 29, 2024, 04:35 PM IST

भोपाल| एमपी नगर इलाके में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में तेज रफ्तार बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत बेहद नाजुक है।

यह हादसा इतना भयानक था कि बाइक बस के बंपर को तोड़कर उसके नीचे फंस गई और बस उसे करीब 50 मीटर तक घसीटती ले गई। बस की रफ्तार और टक्कर की ताकत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवकों के शव क्षत-विक्षत हो गए। हादसे के बाद बस का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस और बाइक दोनों को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश में जुट गई है।

पुलिस के मुताबिक, बाइक क्रमांक एमपी 20 एनएम 7243 पर तीन युवक सवार थे, जो एमपी नगर जोन-1 में डीबी मॉल की ओर जा रहे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही पुष्प ट्रैवल्स की बस (क्रमांक एमपी 04 पीए 2336) ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार युवकों को बचने का कोई मौका ही नहीं मिला। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि बस ने टर्निंग पर तेज गति में अचानक मोड़ लिया था, और सामने बाइक होने पर ड्राइवर बस पर नियंत्रण नहीं रख सका।

पुलिस ने मृतकों की पहचान ओसामा खान और पुष्कर शाजापुरकर के रूप में की है, जो भिंड जिले के गौरी किनारा गांव के निवासी थे। दोनों युवक एमबीए की पढ़ाई कर चुके थे और पासपोर्ट बनवाने के लिए भोपाल आए हुए थे। शुक्रवार को उनकी पासपोर्ट के लिए डीबी मॉल स्थित ऑफिस में अपॉइंटमेंट थी। हादसे के कारण वे अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सके।

यह भी पढे़ं: सारंगपुर: गोल्डन कार्ड बनाने में लापरवाही, 69 आशा कार्यकर्ताओं को नोटिस, नौकरी पर मंडराया खतरा

इस दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे सड़क पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और बैरिकेडिंग कर सड़क का एक हिस्सा बंद कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है और उनके परिजनों को सूचना दी जा रही है।

हादसे के समय बस में कोई सवारी नहीं थी, और पुलिस का मानना है कि चालक की गिरफ्तारी के बाद ही यह पता चल सकेगा कि वह बस को कहां ले जा रहा था। इस घटना ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के खतरों की ओर ध्यान आकर्षित किया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हर एंगल से जांच कर रही है।