नूपुर शर्मा के समर्थन में उतरीं BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर, फिर दिया विवादित बयान

बड़बोली नूपुर शर्मा का समर्थन करते हुए साध्वी प्रज्ञा ने कहा- यह देश सिर्फ हिंदुओं का है, विधर्मी हमेशा हिंदू देवताओं को अपमानित करते हैं, सच कहना बगावत है तो मैं बागी हूं

Updated: Jun 10, 2022, 11:53 AM IST

भोपाल। नूपुर शर्मा के विवादास्पद बयानों पर इस्लामिक देशों के गुस्से के आगे बीजेपी ने सरेंडर कर दिया है। केंद्र सरकार भी लगातार दुनिया के सामने डंका पीट रही है कि हमने फ्रिंज एलिमेंट के खिलाफ कार्रवाई की है। हालांकि, बीजेपी के कई नेता दबी जुबान में आज भी नूपुर शर्मा की भाषा बोलने से बाज नहीं आ रहे हैं। भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने नूपुर शर्मा को खुला समर्थन दिया है।

प्रज्ञा ठाकुर ने नूपुर शर्मा को लेकर मीडिया के सवालों पर कहा कि, 'इन विधर्मियों ने हमेशा ऐसा ही किया है। उनका कम्युनिस्ट इतिहास है... जैसे कमलेश तिवारी ने कुछ कहा वह तो उसका कत्ल कर दिया। उसे काट डाला। नुपुर शर्मा ने कुछ कहा तो उन्हें धमकी देने लगे। भारत हिंदुओं का देश है। यहां सनातन धर्म ही रहेगा। यहां सनातन जिंदा रहेगा और सनातन धर्म को जिंदा रखने की हम सब की जिम्मेदारी है।'

यह भी पढ़ें: हक के लिए जद्दोजहद: 46 डिग्री पारे में युवाओं का पैदल मार्च, पैरों में पड़े छाले पर पस्त नहीं हुए हौसले

प्रज्ञा ठाकुर ने आगे कहा कि, 'मैं इस बात से ही बदनाम हूं कि मैं हमेशा सत्य बोलती हूं, चाहे कुछ भी हो जाए। यह भी एक सत्य है कि ज्ञानवापी पहले शिव मंदिर था, है और रहेगा। उसको फव्वारा कहना हमारे हिंदू मानदंड, हमारे हिंदू देवी-देवता, सनातन के मूल पर कुठाराघात है, इसलिए हम उन्हें असलियत बताएंगे।' साध्वी प्रज्ञा ने कहा, 'ये लोग हमारे देवी-देवताओं को लेकर फिल्म बनाते हैं, डायरेक्शन करते हैं, प्रोड्यूस करते हैं और गालियां देते हैं। आज से नहीं, इनका पुराना इतिहास है।' 

इससे पहले भोपाल सांसद ने एक ट्वीट में लिखा था कि, 'सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं। जय सनातन, जय हिंदुत्व।'

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, 'हमें भी तकलीफ होती है साहब जब लोग हमारे देव को फव्वारा कहते हैं। हम किसी के पूज्य का अपमान नहीं करेंगे पर हम अपने सनातनी आराध्यों का भी अपमान सहन नहीं करेंगे।'