नर्सिंग घोटाले को लेकर हरकत में सीएम मोहन यादव, अब राष्ट्रीय आयोग देगा नर्सिंग संस्थाओं को मान्यता
नर्सिंग शिक्षण संस्थाओं में हुई अनियमितताओं के सभी मामलों में कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इसमें शामिल सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त की जाएंगी: सीएम मोहन यादव

भोपाल। मध्य प्रदेश में बहुचर्चित नर्सिंग महाघोटाले में एक के बाद एक नई परतें खुल रही है। घोटाले की जांच कर रहे सीबीआई अफसरों की संलिप्तता उजागर होने के बाद अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी बीच अब सीएम मोहन यादव ने भी इस मामले को लेकर सख्ती दिखाई है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्सिंग शिक्षण संस्थाओं में हुई अनियमितता को लेकर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि गड़बड़ी करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को बर्खास्त किया जाएगा। साथ ही अब इंजीनियरिंग-मेडिकल की तर्ज़ पर नर्सिंग स्टूडेंट्स की स्टेट लेवल पर परीक्षा होगी।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि केंद्र के नर्सिंग एक्ट के अनुसार राज्य में आयोग गठित होगा। भविष्य में नर्सिंग संस्थाओं को मान्यता राष्ट्रीय आयोग देगा। साथ ही नर्सिंग काउंसिल के तत्कालीन रजिस्ट्रार और सचिव पर भी कार्यवाही की जायेगी। इस तरह की अनियमितता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भविष्य में इस तरह की अनियमितताएं न हों, इसके लिए व्यवस्था में व्यापक परिवर्तन किए जा रहे हैं। इससे स्थानीय स्तर पर होने वाली अनियमितताओं पर काफी हद तक रोक लगेगी। इसके अलावा नर्सिंग शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए शासकीय नर्सिंग संस्थानों में रिक्त पदों पर भर्ती करने की कार्रवाई भी अंतिम चरण में है।