Damoh By Election Live Updates: कोरोना का डर, मतदान में सुस्ती, महज 59.81 फीसदी लोगों ने किया मतदान

दमोह उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान, 359 मतदान केंद्रों पर डाले जा रहे वोट, कमलनाथ बोले- आप ईमानदारी की पवित्र राजनीति चाहते हैं या सौदे की राजनीति चाहते हैं

Updated: Apr 17, 2021 04:19 PM IST

दमोह। मध्यप्रदेश की दमोह विधानसभा उपचुनाव के लिए आज सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। सभी मतदाताओं को मताधिकार का मौका मिले ये सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग ने वोटर आईडी के अलावा 11 प्रकार के दस्तावेजों को मान्य किया है। इस चुनाव में 2 महिलाओं समेत कुल 22 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। माना जा रहा है कि यहां कांग्रेस उम्मीदवार अजय टंडन और बीजेपी के राहुल लोधी में सीधा टक्कर है। जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 39 हजार 808 है, इनमें 1 लाख 24 हजार 345 पुरुष, 1 लाख 15 हजार 455 महिलाएं और 8 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।

महज 59.81 फीसदी लोगों ने किया मतदान

दमोह उपचुनाव में मतदाताओं के बीच कोरोना का खौफ स्पष्ट तौर पर देखने को मिला। महज 59.81 फीसदी मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

शाम 4 बजे तक 50 फीसदी से भी कम वोटिंग

दमोह उपचुनाव में आज मतदाताओं के बीच कोरोना का खौफ देखने को मिल रहा है। शाम हो गए लेकिन अबतक वोटिंग बेहद धीमी गति से चल रही है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक दोपहर 4 बजे तक महज 47.83 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

दोपहर 1 बजे तक 37.21 फीसदी वोटिंग

दमोह उपचुनाव में आज मतदाताओं के बीच कोरोना का खौफ देखने को मिल रहा है। दोपहर तक वोटिंग बेहद धीमी गति से चल रही है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक महज 37.21 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

11 बजे तक 21.43 फीसदी लोगों ने किया मतदान

चुनाव आयोग के मुताबिक 11 बजे तक दमोह में 21.43 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। सुबह सात बजे शुरू हुई वोटिंग के चार घंटे के अंदर यह मतदान हुआ है जिससे माना जा रहा है की मतदाताओं में कोरोना के डर के बीच वोट देने को लेकर उत्साह भी है।

लोकतंत्र बचाने के लिए मतदान करें- कांग्रेस

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से दमोह की जनता से अपील की है कि आज लोकतंत्र को बचाने के लिए वे मतदान करें। कांग्रेस ने ट्वीट किया, 'दमोह के मतदाताओं से प्रार्थना :आज-लोकतंत्र बचाने के लिये मतदान करें -विकास के लिये मतदान करें -रोज़गार के लिये मतदान करें -बेटियों की सुरक्षा के लिये मतदान करें -जंगलराज मिटाने के लिये मतदान करें -झूठों को हटाने के लिये मतदान करें। कांग्रेस को वोट दें,भाजपा को चोट दें।' 

 

कमलनाथ बोले, महामारी के बीच दमोह पर थोपा गया चुनाव

पूर्व सीएम व मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि इस बार का चुनाव यह तय करेगा कि दमोह किस तरह की राजनीति चाहता है। उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी किया है। कमलनाथ ने कहा कि, 'कोरोना महामारी के बीच यह चुनाव आप सभी पर थोपा हुआ चुनाव है। यह चुनाव तय करेगा कि भविष्य में दमोह किस तरह की राजनीति चाहता है। आप ईमानदारी की पवित्र राजनीति चाहते हैं, या आप सौदे की राजनीति चाहते हैं।' 

 

दिग्विजय सिंह बोले, बिकाऊ नहीं, टिकाऊ को जिताएं

कांग्रेस नेता राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने दमोह के मतदाताओं से अपील की है कि वे कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन को चुनाव जिताएं। पूर्व सीएम ने ट्वीट किया, 'दमोह उपचुनाव में आज वोट डाले जा रहे हैं। दमोह के मतदाता भाइयों और बहनों से मेरी हाथ जोड़ कर प्रार्थना है टिकाऊ को जिताएँ बिकाऊ को नहीं। लोकतंत्र बचाना है तो आपका भाई आपका बेटा आपका सहयोगी अजय टंडन को जिताएँ। जनबल को धनबल के सामने ना झुकने दें। नर्मदे हर।' 

 

सीएम शिवराज ने की वोट डालने की अपील

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दमोह के मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है। शिवराज ने ट्वीट किया, 'दमोह के बहनों-भाइयों, मैं आपसे आग्रह करता हूं कि दमोह की प्रगति एवं विकास के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। यह नागरिकों के नैतिक कर्तव्य के साथ लोकतंत्र की रक्षा के लिए भी आवश्यक है। आप सभी से अपील है कि मतदान के दौरान कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन भी अवश्य करें।' 

मतदान की व्यवस्था में कई बदलाव

मतदान की व्यवस्था में कई बदलाव

कोरोना संकट को देखते हुए चुनाव आयोग ने मतदान की व्यवस्था में कई तरह के बदलाव किए हैं। मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, ग्लव्स, सैनिटाइजर और तापमान नापने की व्यवस्था चुनाव आयोग ने की है। मतदाताओं को वोटिंग के लिए एक हाथ मे ग्लव्स पहनाया जा रहा है। प्रत्येक व्यक्ति को मतदान के लिए फेस मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। वहीं जिसके पास मास्क नहीं होगा उसे मतदान केंद्र पर मास्क भी दिया जाएगा।