बारिश में भीगा शव, टीन रखकर चिता को दी अग्नि, दिग्विजय सिंह ने बताया डबल इंजन सरकार का नमूना
भोपाल से सटे ग्राम पंचायत चौपड़ा कला का मामला, गांव में नहीं है शमशान घाट, बारिश में चिता पर अस्थाई टीनशेड डालकर किया जाता है अंतिम संस्कार
भोपाल। भोपाल की हुजूर विधानसभा में बारिश के कारण शव के भीगने व टीन रखकर चिता को अग्नि देने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यहां शमशान न होने के कारण बांस-बल्लियां के सहारे शव को ढका गया, इसके बाद आग दी गई। वीडियो सामने आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि ये डबल इंजन सरकार का नमूना है।
मामला ग्राम पंचायत चौपड़ा कला का है। यहां श्मशान घाट नहीं है। इस वजह से चिता पर अस्थाई टीनशेड डालकर अंतिम संस्कार करना पड़ा। इसका वीडियो सामने आया है। शुक्रवार को काफी इंतजार करने के बाद जब बारिश नहीं थमी, तो मृतक ट्रैवल्स ऑपरेटर के परिजन और गांव के लोगों ने चिता के चारों ओर बल्लियां गाड़ीं, इसके ऊपर टीन रखकर चिता को अग्नि दी।
हालांकि, इतने इंतजाम के बाद भी चिता की लकड़ियों को भीगने से नहीं रोका जा सका। लोग मुश्किल से अंतिम संस्कार की रस्में निभाकर घरों को लौटे। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने वीडियो शेयर कर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। सिंह ने कहा, 'भाजपा की डबल इंजन सरकार का नमूना। कथित विकास की जमीनी हकीकत देखिए, राजधानी भोपाल से सटी ग्राम पंचायत चौपड़ा कला में श्मशान घाट नहीं है। ग्रामीणों को बरसते पानी में जुगाड़ कर शव दाह करना पड़ता है।'
चौपड़ा कला ग्राम पंचायत हुजूर विधानसभा क्षेत्र में आती है। वीडियो सामने आने के बाद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने अपनी सांसद निधि से गांव में श्मशान घाट के लिए फंड देने की भी बात कही है। बहरहाल, इस वीडियो ने राज्य में विकास के दावों की पोल खोल दी है, जहां नागरिकों को गरिमापूर्ण जीवन तो दूर गरिमापूर्ण मौत भी नसीब नहीं।