महाराष्ट्र के लापता बिल्डर का खरगोन में मिला शव, ड्राइवर पर हत्या कर शव को जलाने का संदेह

बिल्डर की अधजली लाश खरगोन जिले में सनावद-भीकनगांव रोड पर घोड़वा के जंगल में मिली। पुलिस को आशंका है कि ड्राइवर ने ही बिल्डर की हत्या कर उसे जलाया है।

Updated: Oct 10, 2024, 04:40 PM IST

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक युवक का शव बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया है। मामला सनावद थाना क्षेत्र का है। शव महाराष्ट्र के औरंगाबाद के लापता बिल्डर का बताया जा रहा है। पुलिस ने प्रारंभिक विवेचना के आधार पर इसे हत्या बताया है।

दरअसल, महाराष्ट्र पुलिस एक हफ्ते से औरंगाबाद के एक नामी बिल्डर की तलाश कर रही थी। दो दिन पहले वहां की पुलिस मोबाइल की लोकेशन के आधार पर खंडवा पहुंची और सर्चिंग की। बुधवार सुबह बिल्डर की अधजली लाश खरगोन जिले में सनावद-भीकनगांव रोड पर घोड़वा के जंगल में मिली। पुलिस को आशंका है कि बिल्डर की हत्या कर ड्राइवर ने उसे जलाया है।

मृतक की शिनाख्त संभाजीनगर के ग्राम कमलापुर निवासी किशोर बाबूराव लोहकरे (45) के रूप में की गई है। जो क्षेत्र के नामी बिल्डर हैं, और शिवसेना (UBT) से भी जुड़े हुए थे। उनके रिश्तेदार रोहित परोड़कर के मुताबिक, किशोर 26 सितंबर को मुंबई से बस पकड़कर ओंकारेश्वर पहुंचे थे। जहां होटल श्रीनाथ में रुके। उसी दिन उन्होंने घर से अपनी कार लेकर ड्राइवर जावेद को ओंकारेश्वर बुलाया था।

उन्होंने ड्राइवर से कहा था कि 15 लाख रूपए भी साथ लेकर आना। ड्राइवर पैसे लेकर ओंकारेश्वर पहुंचा और अगले दिन 27 सितंबर को बिल्डर ने होटल से चेक आउट कर दिया। वे घर जाने के लिए रवाना हुए लेकिन 28 सितंबर को ड्राइवर अकेला घर पहुंचा। उसने बताया कि सेठ कोलकाता के लिए निकल गए हैं। उन्हें फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ आया। 2 अक्टूबर को पुलिस से शिकायत की। मोबाइल की आखिरी लोकेशन खंडवा के देशगांव स्थित ज्योति पेट्रोल पंप की मिली।

महाराष्ट्र पुलिस को ड्राइवर जावेद की लोकेशन सनावद थाना क्षेत्र के घोड़वा जंगल के आसपास मिली थी। इसी आधार पर पुलिस जंगल में पहुंची। इसी जंगल में मंगलवार को सर्चिंग की लेकिन सफलता नहीं मिली थी। पुलिस बुधवार को दोबारा जंगल में गई। जहां रोड से दूर खाई की ओर अधजला शव मिला। मृतक के भाई ने जले हुए कपड़े देखकर किशोर का शव होने की पुष्टि की। पुलिस फिलहाल आरोपी ड्राइवर से पूछताछ कर रही है।