शराब के नशे में इलाज करते हैं डॉक्टर, राजगढ़ से भाजपा विधायक ने खोली शासकीय अस्पतालों की पोल

राजगढ़ के भाजपा विधायक अमर सिंह यादव ने प्रभारी मंत्री चैतन्य कश्यप से कहा कि राजगढ़ ज़िला अस्पताल में प्रसूति के लिए रिश्वत मांगी जाती हैं। डॉक्टर शराब पीकर इलाज करते हैं, मरीज मर जाते हैं, मगर कार्रवाई नहीं होती।

Updated: Nov 15, 2024, 12:39 PM IST

राजगढ़। मध्य प्रदेश में लगातार बीजेपी विधायकों की नाराजगी सामने आ रही है। पार्टी के विधायक अपनी सरकार में ही अधिकारियों पर लापरवाही और मनमानी का आरोप लगा रहे हैं। इसी में एक विधायक ने मंत्रियों के बीच कुछ ऐसा कह दिया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। राजगढ़ के भाजपा विधायक अमर सिंह यादव ने स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोलते हुए कहा कि डॉक्टर शराब के नशे में इलाज करते हैं।

दरअसल, गुरुवार को राजगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री चैतन्य काश्यप ने जिला पंचायत के सभा कक्ष में सभी विभागीय अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में राजगढ़ के विधायक अमर सिंह यादव ने जिला अस्पताल में डॉक्टरों के कामकाज पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि एक डॉक्टर ने शराब के नशे में मरीज का इलाज किया, जिससे हाल ही में एक युवती की मौत हो गई।

विधायक यादव ने कहा कि इस लापरवाही के बावजूद आज तक उस डॉक्टर को जिला अस्पताल से हटाया नहीं गया है। उन्होंने आगे कहा कि मैंने कलेक्टर साहब से भी इस मामले में कार्रवाई करने के लिए कहा था लेकिन इन्होंने भी कार्रवाई नहीं की, मतलब इतने बड़े मामले को लेकर कोई गंभीर नहीं है। जबकि, आरोपी डॉक्टर पर पूर्व में भी माचलपुर में लापरवाही के आरोप लग चुके हैं, उन्होंने इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए प्रभारी मंत्री से तुरंत कार्रवाई करने की मांग की।

विधायक यादव ने कहा कि पैसे लिए बिना अस्पताल में डिलीवरी भी नहीं हो रही है। प्रसूताओं से शासकीय अस्पताल में रुपए लिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह से शर्मिंदा हूं। ऐसे कैसे शासन चलेगा, हम कब तक सहन करेंगे। पार्टी विधायक की शिकायत पर मंत्री चैतन्य काश्यप ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने दोषी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।