इंदौर-रतलाम मंडल से चलने वाली तीन ट्रेन निरस्त, यात्रियों की कम संख्या को देख रेलवे ने दिया आदेश 

 अधिक जानकारी के लिए आप रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट IRCTC को चेक करें। 

Updated: Jul 12, 2023, 05:52 PM IST

इंदौर। अगर आप ट्रेन से सफ़र करने की सोच रहें हैं तो ये ख़बर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए इंदौर से शुरू की तीन ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों के संचालन को बंद कर दिया है। 

जानकारी के मुताबिक गर्मियों में रतलाम मंडल से जिन ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों को शुरू किया गया था अब उनमें यात्रियों संख्या को लगातार कमतर होता देखा जा रहा है। इसलिए रेलवे ने इन ट्रेनों के संचालन को निरस्त करने का फैसला लिया है। वहीं रतलाम मंडल की अन्य ग्रीष्मकालीन ट्रेनों को भी निरस्त कर दिया गया है।

इन तीन ट्रेन का संचालन हुआ बंद 

1.    इंदौर- पुणे – इंदौर स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस  21 जुलाई से निरस्त की जा रही है। 
2.    महू – पटना- इंदौर स्पेशल ट्रेन को 22 जुलाई से निरस्त किया गया है। 
3.    इंदौर- श्री वैष्णोदेवी कटरा – इंदौर स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस को 28 जुलाई से निरस्त किया गया है।

अगर आप इन तीन ट्रेनों में सफ़र करने की सोच रहें  है, तो आपको एक बार रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट IRCTC पर इन ट्रेनों का अपडेट देख लेना चाहिए