Indore : High Court में धमाका चार को चोट
High Court के एक हिस्से में ज़ोरदार धमाका हुआ, धमाके बाद अफरा तफरी की स्थिति

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर स्थित उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ के एक भवन के एक हिस्से में सिलेंडर फटने से ज़ोरदार धमाका हुआ है। न्यूज़ एजेंसी यूनीवार्ता के अनुसार सिलेंडर फटने से तीन - चार लोगों को चोटें आई हैं।
इंदौर स्थित उच्च न्यायालय खंडपीठ के भवन के एक हिस्से में आज दोपहर तकरीबन 12.45 से 1 बजे के आस पास सिलेंडर फटने से ज़ोरदार धमाका हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार भवन के प्रथम तल पर आठ नंबर कोर्ट के ठीक नीचे अपील सेक्शन में सिलेंडर फट गया। बताया जा रहा है कि न्यायालय में एयर कंडीशनर में लगा गैस सिलेंडर फटा है। धमाके के बाद कोर्ट में अफरा तफरी की स्थिति देखी गई।