जबलपुर के न्यू लाइफ हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, कम से कम 8 लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से झुलसे
न्यू लाइफ सिटी हॉस्पिटल में आग लगने के बाद मची भगदड़, आग बुझाने में जुटे दमकलकर्मी, खबर लिखे जाने तक आठ लोगों की मौत की सूचना, कई मरीजों के अंदर फंसे होने की खबर

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भीषण आग लग गई है। इस हादसे में करीब 8 लोगों की दर्दनाक मौत होने की खबर है, जबकि दर्जनभर लोग घायल हैं।
जबलपुर के शिवनगर में न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में लगी भीषण आग, 8 लोगों की दुखद मौत, कई गंभीर घायल @digvijaya_28 @VTankha @tarunbhanotjbp @CMMadhyaPradesh
— humsamvet (@humsamvet) August 1, 2022
#MadhayPradesh #JabalpurHospitalFire pic.twitter.com/Y8Fd3v44tj
मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंच चुकी है। आग बुझाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद अस्पताल में भगदड़ मच गई। न्यू लाइफ मल्टी सिटी अस्पताल शिवनगर के आईटीआई रोड पर स्थित है। बताया जा रहा है की न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में दोपहर करीब पौने तीन बजे आग लगी।
आग इतनी विकराल थी की झुलसने वाले लोग पहचान में भी नहीं आ रहे हैं। इतना ही नहीं जेब में रखी डॉक्यूमेंट्स तक जलकर राख हो चुके हैं। आग किस वजह से लगी फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है। हालांकि, आशंका है कि शॉर्ट सर्किट आग लगने की वजह बनी।
5-5 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना को लेकर शोक व्यक्त किया है। सीएम ने ट्वीट किया, 'जबलपुर के न्यू लाइफ अस्पताल में आग से हुई दुर्घटना में अमूल्य जिंदगियों के असमय निधन के समाचार से हृदय दु:ख से भरा हुआ है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति।'
दु:ख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार स्वयं को अकेला न समझें,मैं और संपूर्ण मध्यप्रदेश परिवार के साथ है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 1, 2022
राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जायेगी।घायलों के संपूर्ण इलाज का व्यय भी सरकार वहन करेगी।
उन्होंने आगे लिखा कि, 'दु:ख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार स्वयं को अकेला न समझें,मैं और संपूर्ण मध्यप्रदेश परिवार के साथ है। राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जायेगी।घायलों के संपूर्ण इलाज का व्यय भी सरकार वहन करेगी।'