खंडवा: अजमेर से औरंगाबाद जा रही हिसार-हैदराबाद एक्सप्रेस में 15 लोगों की अचानक बिगड़ी तबीयत, 10 मिनट देरी से हुई रवाना

अजमेर से औरंगाबाद जा रहे एक ही परिवार के 15 लोगों की ट्रेन में तबीयत बिगड़ गई। सभी को उल्टी-दस्त की शिकायत थी। उन्हें रेलवे स्टेशन पर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने दवा दी।

Publish: Jul 31, 2024, 06:03 PM IST

खंडवा। आज सुबह खंडवा रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। अजमेर से औरंगाबाद जा रहे एक ही परिवार के 15 लोगों की ट्रेन में तबीयत बिगड़ गई। सभी को उल्टी-दस्त की शिकायत थी। उन्हें रेलवे स्टेशन पर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने दवा दी। इस वजह से करीब 10 मिनट तक ट्रेन भी देरी से रवाना हुई।

सुबह रेलवे स्टाफ को सूचना मिली की हिसार-हैदराबाद एक्सप्रेस में 15 लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत की है। आशंका है कि उन्हें फूड पॉइजनिंग हुई है। इसके बाद रेलवे स्टाफ अलर्ट हो गया। जिला अस्पताल से डॉक्टराें की टीम भी बुलवा ली।

ट्रेन सुबह करीब 11:15 बजे खंडवा पहुंची। परिवार की नगमा सैयद ने बताया, ‘हम लोग महाराष्ट्र के औरंगाबाद के रहने वाले हैं। दो दिन पहले अजमेर शरीफ दरगाह गए थे। परिवार में 12 महिला-पुरुष और 3 बच्चे हैं। मंगलवार रात अजमेर से औरंगाबाद वापसी के लिए ट्रेन में बैठे। रात में कुछ देर बाद हमें उल्टियां होने लगीं। बच्चों को दस्त की शिकायत होने लगी। रेलवे स्टाफ को समस्या बताई। उन्होंने बताया कि खंडवा स्टेशन पर इलाज किया जाएगा। ’नगमा सैय्यद ने बताया कि रात में अजमेर में ही बाहर का खाना खाया था। शायद उसी की वजह से तबीयत बिगड़ी है।

बता दें, खंडवा स्टेशन पर एक घंटे पहले ही मेडिकल स्टाफ तैनात कर दिया। जिला अस्पताल के महामारी विशेषज्ञ डॉ. योगेश शर्मा भी पहुंचे। यात्रियों को स्टेशन पर उतारा। यहां तीन टेबल लगाकर 15 लोगों का चेकअप किया। सभी को दवा और ओआरएस दिया गया। ब्लड प्रेशर भी चेक किया गया। करीब 10 मिनट बाद सभी को उसी ट्रेन से रवाना किया गया।