भोपाल में बिजली लाइन सुधारने गए लाइनमैन को लगा करंट, मौके पर हुई मौत
भोपाल के परवलिया थाना क्षेत्र की रक्षा बिहार कॉलोनी में बिजली लाइन में खराबी की सूचना पर पहुंचे एक लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई।
भोपाल के परवलिया थाना क्षेत्र की रक्षा बिहार कॉलोनी में बिजली लाइन में खराबी की सूचना पर पहुंचे एक लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के दौरान उसका शव खंभे और सीढ़ी के बीच करीब 15 मिनट तक लटका रहा। साथी कर्मचारियों ने किसी तरह शव को नीचे उतारा और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान पप्पू मीणा (21) के रूप में हुई, जो झापड़िया गांव का रहने वाला था और बिजली विभाग में आउटसोर्स कर्मचारी के तौर पर काम कर रहा था। शनिवार की शाम वह अपने तीन अन्य साथियों के साथ बिजली फॉल्ट सुधारने के लिए रक्षा बिहार कॉलोनी गया था। खंभे पर चढ़कर काम करते समय 11 केवी की लाइन से करंट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पप्पू के साथी पवन सिंह धाकड़ का आरोप है कि पप्पू को बिना किसी सुरक्षा उपकरण के 11 केवी की लाइन पर काम करने के लिए भेजा गया था, जिससे बिजली कंपनी की लापरवाही के कारण उसकी जान चली गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।