हेलीकॉप्टर और जेट विमान खरीदने की तैयारी में MP सरकार, जीतू पटवारी ने सीएम यादव पर बोला हमला
उड़न खटोले में उड़ने की इस जिद ने सरकार में बेतहाशा खर्च की आदत डाल दी है! पूछा तो यह भी जाना चाहिए कि करोड़ों के खर्चे को बचाकर कितने किसानों और महिलाओं का भला किया जा सकता है?: जीतू पटवारी
भोपाल। कर्ज में डूबे मध्य प्रदेश की नई सरकार भी फिजूलखर्ची में कमी नहीं आने दे रही है। सीएम मोहन यादव ने तो लग्जरी में शिवराज सिंह चौहान को भी पीछे छोड़ दिया है। मुख्यमंत्री बने अभी तीन महीने ही हुए हैं कि मोहन यादव सरकार नई उड़नखटोला खरीदने में जुट गई है। कांग्रेस ने इसे लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला है।
दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार के पास अभी खुद का जेट विमान नहीं है। कमलनाथ की कांग्रेस सरकार ने विमान खरीदा था पर वह दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद खराब पड़ा है। शिवराज सरकार ने नया विमान खरीदने की प्रक्रिया शुरु की लेकिन इसमें अड़ंगे आते रहे। अब मोहन यादव सरकार जेट विमान के साथ ही नया हेलीकॉप्टर भी खरीदने की तैयारी में है। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव पर करारा हमला बोला है। पटवारी ने ट्वीट किया, 'मध्य प्रदेश सरकार जल्द नए हेलिकॉप्टर व जेट विमान की सवारी करेगी! नया हेलिकॉप्टर और जेट विमान खरीदने के लिए जारी टेंडर प्रक्रिया में कंपनियों को हेलिकॉप्टर के लिए 15 दिन, जेट विमान के लिए 25 दिन का समय दिया है! हेलिकॉप्टर व जेट की कीमत करीब 250 से 300 करोड़ रुपए हो सकती है. हेलिकॉप्टर की प्रक्रिया पहली बार है, जबकि जेट खरीदने की प्रक्रिया डेढ़ साल बाद फिर शुरू हुई है!'
पटवारी ने आगे कहा, 'इससे पहले वर्ष 2022 में भी विमान खरीदने की प्रक्रिया शुरू हुई थी. जिसकी कीमत 125 करोड़ रुपए आंकी गई थी, जबकि इस बार बढ़ी हुई कीमत 150 से 200 करोड़ के बीच हो सकती है! बात बस इतनी है कि भाजपा सरकार की लक्जरी से जुड़े ये खर्च कर्जदार प्रदेश पर बहुत भारी पड़ते हैं! कौन नहीं जानता हर महीने अब कर्ज लेकर ही सरकार सरक रही है! उड़न खटोले में उड़ने की इस जिद ने सरकार में बेतहाशा खर्च की आदत डाल दी है! पूछा तो यह भी जाना चाहिए कि करोड़ों के खर्चे को बचाकर कितने किसानों और महिलाओं का भला किया जा सकता है?'
पटवारी लिखते हैं कि जनता भी जानती है कि 'मोदी की गारंटी' देने वाले, अब मोदी के सामने ही इतने बेबस हो गए हैं कि सच नहीं बोल पा रहे हैं! लेकिन इनकी झूठ की कीमत बेकसूर जनता चुका रही है!लोकसभा चुनाव सामने है। इस बार पक्का और पूरा हिसाब होगा।