MP News: छतरपुर की घसान नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने से फंसे 59 लोग, एनडीआरएफ ने रेस्क्यू कर बचाई जान
छतरपुर में धसान नदी में अचानक जल स्तर बढ़ने से करीब 59 लोग नदी के बीच टापू में फंस गए थे। जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें एक्टिव हुईं, जिसके बाद फंसे हुए सभी लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया है।

छतरपुर। छतरपुर में लगातार हो रही बरिश से अचानक बढ़े धसान नदी में अचानक जल स्तर बढ़ने से करीब 59 लोग नदी के बीच टापू में फंस गए थे। जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें एक्टिव हुईं, जिसके बाद फंसे हुए सभी लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया है।
ये मामला जिला मुख्यालय से करीब 90 कि.मी दूर बमनोरा थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले कटोरा गांव का बताया जा रहा है। जहां स्थित धसान नदी का जल स्तर बढ़ने से टापू पर ग्रामीण फंस गए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस और प्रशासनिक अमले को दी। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन एक्टिव हुआ और टीम मौके पर पहुंची। वही एसडीआरएफ की टीम बचाव संसाधन के साथ मौके पर पहुंची। यहां पुलिस प्रशासन और राज्य आपदा बचाव टीम बचाव कार्य में जुट गई। मामले में बड़ी सूझबूझ का उदाहरण देते हुए टीम ने टापू पर फंसे सभी 59 ग्रामीणों को सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया है।
बताया जा रहा कि बारिश के चलते धसान नदी का जलस्तर अचानक काफी ऊपर आ गया, जिसके बाद लोग टापू पर फंस गए। रेस्क्यू किए गए लोगों में कुछ लोग बकरी चराने गए हुए थे, जबकि कुछ लोग नदी पार एक मंदिर निर्माण कार्य में मजदूरी करने गए थे।
पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा चलाए गए इस रेस्क्यू ऑपरेशन में एसडीएम प्रशांत अग्रवाल, बड़ा मलहरा एसडीओपी रोहित, बमनौरा थाना प्रभारी और उप निरीक्षक मनोज गोयल, घुवारा चौकी प्रभारी और उप निरीक्षक प्रमोद रोहित, एसडीआरएफ टीम के कमांडेंट भूपेंद्र सिंह और प्लाटून कमांडर संजय कौल बचाव सामग्री और टीम समेत मौके पर मौजूद रहे।