MP: सोयाबीन का भाव 6000 से नीचे मंजूर नहीं, RSS के किसान संगठन ने भी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
बीकेएस ने कहा कि 16 सितंबर को प्रदेश भर के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। किसान संघ ने गांव-गांव में किसानों से इस आंदोलन में भाग लेने का आह्वान किया है।
भोपाल। मध्य प्रदेश में सोयाबीन के दाम 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल किए जाने की मांग को लेकर किसान आंदोलित हैं। सोयाबीन किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदेशभर में सम्मेलन कर रहे हैं। आंदोलन के बावजूद राज्य सरकार किसानों की मांग को लेकर गंभीर नहीं है। सरकार ने पहले से तय एमएसपी यानी 4892 रुपए क्विंटल खरीदी का ही निर्णय लिया है। अब आरएसएस की किसान संगठन बीकेएस ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
RSS के आनुषंगिक संगठन भारतीय किसान संघ ने सरकार द्वारा तय की गई 4892 रुपये प्रति क्विंटल की एमएसपी को किसान हितों के खिलाफ बताया है और 6000 रुपये प्रति क्विंटल की दर से सोयाबीन की खरीदी की मांग की है. किसान संघ ने अपनी मांग को मुखर करते हुए नया नारा दिया है - "अबकी बार 6000 पार"
भारतीय किसान संघ (BKS) के राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख राघवेंद्र सिंह ने कहा कि मौजूदा एमएसपी से किसानों की लागत तक नहीं निकल रही है, जिससे वे गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। इसको लेकर 16 सितंबर को प्रदेश भर के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। किसान संघ ने गांव-गांव में किसानों से इस आंदोलन में भाग लेने का आह्वान किया है।