सलमान खुर्शीद की किताब को MP में बैन करने की तैयारी, नरोत्तम मिश्रा बोले- प्रदेश में बिकने नहीं दूंगा

नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने निंदनीय पुस्तक छापी है, मैं कानून विशेषज्ञों से राय लूंगा और मध्य प्रदेश में इसे बैन करूंगा

Updated: Nov 12, 2021, 09:58 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार कांग्रेस के दिग्गज नेता सलमान खुर्शीद द्वारा लिखी किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन आवर टाइम्स' को बैन करने की तैयारी में हैं। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि यह निंदनीय पुस्तक है और प्रदेश में हम इसे नहीं बिकने देंगे। मिश्रा ने कहा है कि किताब बैन करने के लिए वे कानून विशेषज्ञों से राय लेंगे।

नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान खुर्शीद और कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। मिश्रा ने कहा, 'सलमान खुर्शीद ने बेहद निंदनीय पुस्तक छापी है। हिंदुत्व को खंडित करने का, हिंदुओं को जाती में बांटने का कांग्रेस के लोग कोई अवसर नहीं छोड़ते हैं। अपने भारत देश को खंडित करने का, भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाअल्लाह-इंशाल्लाह वाले के पास सबसे पहले राहुल गांधी गए थे। वो वही विचार है जिसे सलमान खुर्शीद आगे बढ़ा रहे हैं।' 

नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा, 'कमलनाथ ने कहा था कि महान भारत नहीं बदनाम भारत ही। वो भी इसी का पार्ट है। कैसे भी देश जातियों में बंट जाए, हिंदुत्व के टुकड़े हों और इसलिए हमारी आस्था पर प्रहार करने का इन्होंने कभी कोई अवसर नहीं छोड़ा। जिस हिंदुत्व के बारे में सुप्रीम कोर्ट कह चुका है कि यह एक जीवन पद्धति है। उस हिंदुत्व के ऊपर भी इन्होंने सवाल उठा दिए। अब सोनिया गांधी इसपर स्पष्ट करें की वो किसके साथ हैं। मैं कानून विशेषज्ञों से राय लूंगा और मध्य प्रदेश में इस पुस्तक को बैन करूंगा।'

यह भी पढ़ें: हिंदुत्व की जिहादी इस्लाम से तुलना गलत, गुलाम नबी आजाद ने खोला सलमान खुर्शीद के खिलाफ मोर्चा

दरअसल, सलमान खुर्शीद ने अपने हालिया प्रकाशित किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन आवर टाइम्स' के पेज नंबर 113 में 'सैफरन स्काई' यानी भगवा आसमान नाम का चैप्टर दिया है। पूर्व कानून मंत्री रहे खुर्शीद ने इसमें एक जगह लिखा है कि, 'सनातन और शास्‍त्रीय हिंदू धर्म को संतों और मनीषियों के लिए जाना जाता है, उसे आज का हिंदुत्व किनारे कर रहा है और उसके तमाम राजनैतिक स्वरूप ISIS और बोको हरम जैसे इस्लामी संगठनों जैसे हैं।'

दक्षिणपंथी विचारधारा के लोग इस पूरे किताब से सिर्फ एक इस हिस्से को निकालकर खुर्शीद के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सलमान खुर्शीद ने इसपर स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि, 'हिन्दू धर्म बहुत उच्च स्तर का धर्म है। इसके लिए गांधी जी ने जो प्रेरणा दी उससे से बढ़कर कोई प्रेरणा नहीं हो सकती है। कोई हिन्दू धर्म का अपमान करे तो मैं भी बोलूंगा। मैंने सिर्फ ये कहा कि हिंदुत्व की राजनीति करने वाले गलत हैं और ISIS गलत है।' माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में चुनाव के पहले कांग्रेस नेताओं को एंटी हिंदू की तरह पेश कर बीजेपी हिंदू वोटों को पोलराइज करने का प्रयास कर रही है।