सिवनी मालवा में ट्रैक्टर रैली में शामिल हुए राकेश टिकैत, सोयाबीन का भाव 6 हजार प्रति क्विंटल करने की मांग

मंडी परिसर में मंच से किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि कृषि उपज मंडी हमारा घर है। आप यहां हमेशा अपनी बैठक करो। किसानों को मंडी में आने से कौन रोक सकता है।

Updated: Sep 23, 2024, 07:09 PM IST

सिवनी मालवा। मध्य प्रदेश में सोयाबीन के दाम 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल किए जाने की मांग को लेकर किसान आंदोलित हैं। सोयाबीन किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदेशभर में सम्मेलन कर रहे हैं। किसानों के समर्थन में कांग्रेस भी राज्यभर में ट्रैक्टर मार्च कर रही है। सोमवार को सिवनी मालवा में किसानों ने विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत भी शामिल हुए।

नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा में भारतीय किसान यूनियन ने सोमवार को ट्रैक्टर रैली निकाली। उनकी मांग है कि सोयाबीन, धान और गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाया जाए। सभास्थल की अनुमति को लेकर किसानों के आगे प्रशासन को झुकना पड़ा। भीड़ और किसान नेता राकेश टिकैत की मांग पर मंडी का मेन गेट भी खोल दिया गया। किसान और कार्यकर्ता मंडी परिसर के अंदर आ गए। जहां किसान नेता राकेश टिकैत की मौजूदगी में सभा की गई।

इससे पहले, प्रशासन ने यूनियन को 500 ट्रैक्टर की रैली निकालने की अनुमति तो दी, लेकिन अनाज मंडी परिसर में सभा की परमिशन नहीं दी थी। हालांकि, टिकैत मंडी में सभा करने को लेकर अड़े हुए थे। आखिर में प्रशासन को झुकना पड़ा। मंडी परिसर में मंच से किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि मंडी हमारा घर है। आप यहां हमेशा अपनी बैठक करो। किसानों को मंडी में आने से कौन रोक सकता है। प्रशासन अपने घर आने से रोक रहा था, पर हमारी भी जिद थी, घर आने की।

इससे पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा था कि सिवनी मालवा मंडी परिसर में प्रशासन पंचायत नहीं करने दे रहा। यह अत्याचार है। क्या यह गुजरात बन चुका है? क्या मध्य प्रदेश के किसानों को आवाज उठाने का अधिकार नहीं है? अगर मंडी के अंदर मीटिंग नहीं होती है, तो प्रदेश में कहीं मीटिंग नहीं करने देंगे।