छतरपुर में रेप-हत्या के आरोपी की नाटकीय घटनाक्रम में मौत, पुलिस बोली- खुद ही मार ली गोली
सागर आईजी प्रमोद वर्मा के मुताबिक पुलिस आरोपी की लोकेशन पर पहुंची थी। उसे पकड़ने की तैयारी कर रही थी, तभी आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। घबराकर उसने खुद की कनपटी पर गोली मार ली।

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में नाबालिग से रेप व बुजुर्ग की हत्या मामले के आरोपी की नाटकीय घटनाक्रम में मौत हो गई। पुलिस का दावा है कि उसने खुद ही अपनी कनपट्टी पर गोली मार ली। मौत से पहले आरोपी ने एक फेसबुक पोस्ट में खुद को बेगुनाह बताया था और पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाए थे।
मामला छतरपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरहा गांव का है। 3 महीने पहले 28 वर्षीय भोला अहिरवार के खिलाफ नाबालिग लड़की से रेप का केस दर्ज हुआ था। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात भोला अहिरवार गांव पहुंचा। वह अवैध हथियार लेकर पीड़ित लड़की के घर में घुसकर उसे गोली मार दी। इसके साथ ही पीड़िता के चाचा और दादा को भी उसने गोली मारी। गोली लगने से पीड़िता के दादा की मौत हो गई। जबकि पीड़िता और उसके चाचा घायल हैं।
मंगलवार सुबह करीब 9.15 बजे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एसपी को अपनी लोकेशन बताई थी। एसपी अगम जैन ने कहा कि पुलिस से चारों तरफ से घिरा देख आरोपी ने खुद के सिर पर गोली मारकर सुसाइड कर लिया। वहीं, सागर आईजी प्रमोद वर्मा का कहना है कि पुलिस आरोपी की लोकेशन पर पहुंची थी। उसे पकड़ने की तैयारी कर रही थी, तभी आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। घबराकर उसने खुद की कनपटी पर गोली मार ली।
मौत से पहले आरोपी ने खुद को बेगुनाह बताते हुए एक फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि मैंने किसी का रेप नहीं किया, यह पूरा गांव जानता है। लेकिन, मुझे फिर भी साजिश के अनुसार फंसाया गया, सिर्फ पैसे के लिए और पैसे ले देकर मेरे खिलाफ पोस्को 376 जैसी धारा में केस दर्ज करवाया गया। हां, यह जरूर है कि जो कल हुआ वो मैंने ही किया है। उसने यह भी लिखा है कि सिविल लाइन टीआई ने बाल्मीक चौबे ने पैसे लेकर मुकदमा कायम किया था, मुझे अपराधी बनाने के लिए।