मंत्री विश्वास सारंग के बयान पर भड़के सज्जन सिंह वर्मा, बोले- ये छोटा बिच्छू है

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा, 'राहुल गांधी पर शिवराज तुम बोलो भाई या नरेंद्र मोदी जी बोले, ये छोटे बिच्छू को क्यों भेज दिया

Updated: Oct 27, 2022, 03:05 PM IST

खंडवा। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के बयान पर कांग्रेस की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई है। कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि विश्वास सारंग एक छोटा बिच्छू है और उन्हें राहुल गांधी पर बोलने का कोई हक नहीं है। राहुल गांधी पर मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोलते तो कोई बात थी। साथ ही उन्होंने सारंग के कटाक्ष की तुलना छोटे बिच्छू से कर दी है।

खंडवा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान वर्मा ने कहा कि, 'जब मैं उज्जैन का प्रभारी मंत्री था और कमलनाथ जी सीएम थे तब कांग्रेस की सरकार में उज्जैन के विकास के लिए 300 करोड़ रूपये दिए गए थे। महाकाल लोक का कॉन्सेप्ट तो हमारा यानी कांग्रेस सरकार का है, बीजेपी तो नाहक इसमें श्रेय लूट रही है। उन्होंने कहा कि धर्म करना ही है तो शुद्ध मन से करें, राजनीति की आड़ में धर्म का शिकार करने वाले लोग अब नहीं चलेंगे। ये भारत जोड़ो यात्रा लोगों को जोड़ने की यात्रा है।'

यह भी पढ़ें: हेट स्पीच केस में सपा नेता आजम खान दोषी करार, रामपुर कोर्ट ने सुनाई 3 साल की सजा

बता दें कि मंत्री विश्वास सारंग ने गुरुवार सुबह राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि, 'राहुल गांधी राजनीति को बाहर छोड़कर महाकाल के दर्शन करें। कम से कम दर्शन के बाद तो राहुल गांधी को सद्बुद्धि आएगी। मुंह में राम बगल में छुरी कांग्रेस की फितरत है।'

सज्जन वर्मा का बयान सारंग के इसी कटाक्ष पर आया है। हालांकि इस पर किसी बड़े नेता ने अब तक कुछ नहीं कहा है। गौरतलब है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश में 20-25 नवंबर के बीच पहुंच रही है। इसके रूट में हाल में बदलाव की खबरें हैं। कहा जा रहा है कि राहुल गांधी उज्जैन महाकाल के दर्शन भी करेंगे और ज्यादातर आदिवासी इलाके में पैदल चलेंगे भी। बीजेपी की प्रतिक्रिया इसी के मद्देनजर देखने को मिली है। भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश में लगभग सोलह दिन चलेगी। यात्रा के रूट में मालवा और आसपास के आदिवासी इलाके ज्यादा हैं।