छत्तीसगढ़ के रमदहा वॉटरफॉल में डूबे सिंगरौली के 7 सैलानी, एक युवती को सुरक्षित निकाला गया
छत्तीसगढ़ के कोरिया ज़िले में रमदहा वाटरफॉल पर पिकनिक मनाने गए सात लोग डूब गए.. रेस्क्यू ऑपरेशन में चार शव बरामद हो सके हैं, जबकि दो अब भी लापता हैं.. सीएम शिवराज ने जताया दुख

सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सात टूरिस्ट रविवार को छत्तीसगढ़ में डूब गए। बताया जा रहा है कि सभी लोग सिंगरौली से कोरिया स्थित रमदहा वाटरफॉल पिकनिक मनाने गए थे। इसी दौरान सभी लोग पानी में डूब गए। हालांकि, गोताखोरों ने एक युवती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि चार लोगों की मौत हो गई। शेष दो लापता हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे को लेकर दुख जताया है। सीएम चौहान ने ट्वीट किया, 'छत्तीसगढ़ के रमदहा जलप्रपात में मध्यप्रदेश के सिंगरौली के नागरिकों के डूबने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि! छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मध्यप्रदेश के अधिकारी सतत संपर्क में हैं। छत्तीसगढ़ सरकार के सहयोग से घायल बहन के इलाज की समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं। श्रेष्ठतम सुविधाएं उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी।'
रमदहा जलप्रपात में हुई दुर्घटना के संबंध में छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मध्यप्रदेश के अधिकारी सतत संपर्क में हैं।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) August 28, 2022
छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार के सहयोग से घायल बहन के इलाज की समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं। श्रेष्ठतम सुविधाएं उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी।: CM
पुलिस के मुताबिक सिंगरौली जिले के बैढ़न के रहने वाले कुछ लोग रविवार को छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के भरतपुर ब्लॉक के रमदहा जलप्रपात पर पिकनिक मनाने गए थे। सभी लोग आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। दोपहर 12 बजे के आसपास सभी लोग नहाने के लिए जब पानी में उतरे तो अचानक पानी का जलस्तर बढ़ने लगा। इसी दौरान वे डूब गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। अब तक 4 डेडबॉडी निकाली जा चुकी है, बाकी 2 लापता लोगों की तलाश की जा रही है।