30 लाख नौकरी, पेपर लीक से मुक्ति, लोकसभा चुनाव से पहले देश के युवाओं से कांग्रेस की पांच गारंटी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने युवाओं के लिए पांच गारंटी की घोषणा की है। पांच गारंटी में 30 लाख नौकरी से लेकर पेपर लीक से मुक्ति दिलाने की बात कही गई है। राजस्थान के बांसवाड़ा में जनसभा के दौरान इसकी घोषणा की गई।
बांसवाड़ा। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा गुरुवार को मध्य प्रदेश के सैलाना से राजस्थान के बांसवाड़ा पहुंची। यहां कांग्रेस नेताओं ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर युवाओं से कांग्रेस की पांच गारंटी का भी ऐलान किया। इसमें 30 लाख नौकरी से लेकर पेपर लीक से मुक्ति दिलाने की बात कही गई है।
कांग्रेस की पांच गारंटी:-
1. भर्ती भरोसा: कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार में 30 लाख नौकरी की गारंटी देती है। हम एक कैलेंडर जारी करेंगे और उसके अनुसार समयबद्ध तरीक़े से भर्ती की प्रक्रिया पूरी करेंगे।
2. पहली नौकरी पक्की: प्रत्येक डिप्लोमा होल्डर या कॉलेज ग्रेजुएट को पब्लिक या प्राइवेट सेक्टर की कंपनी में एक साल के अप्रेंटिसशिप (प्रशिक्षण) देने के लिए एक नए प्रशिक्षुता अधिकार अधिनियम की गारंटी देती है। प्रशिक्षुओं को 1 लाख रुपए (₹8,500/माह) हर महीने मिलेंगे।
3. पेपर लीक से मुक्ति: कांग्रेस सार्वजनिक परीक्षाओं में किसी भी तरह की सांठगांठ या षड्यंत्र को रोकने के लिए और ईमानदारी एवं निष्पक्षता के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए नए कानूनों की गारंटी देती है। हम नए कानून लाकर पेपर लीक को पूरी तरह से रोकेंगे, जिससे मौजूदा समय में करोड़ों युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है।
4. गिग इकॉनमी में सामाजिक सुरक्षा: कांग्रेस गिग इकॉनमी में हर साल रोज़गार ढूंढने वाले लाखों युवाओं के लिए बेहतर वर्किंग कंडिशन (कामकाजी स्थिति) और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कानून लाने की गारंटी देती है।
5. युवा रोशनी: पांच साल की अवधि के लिए देश के सभी ज़िलों में आवंटन की सुविधा के साथ कांग्रेस 5,000 करोड़ रुपए का एक कोष बनाएगी। 40 साल से कम उम्र के युवा किसी भी क्षेत्र में अपने बिजनेस के लिए स्टार्ट-अप फंडिंग का लाभ उठा सकते हैं।