दिल्ली कोचिंग हादसे पर कांग्रेस का स्थगन प्रस्ताव, लोकसभा में चर्चा की मांग
दिल्ली में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले तीन अभ्यर्थियों की मौत के मामले पर चर्चा की मांग करते हुए सोमवार को लोकसभा में कार्यस्थगन के नोटिस दिए गए।

नई दिल्ली। सोमवार को संसद के मॉनसून सत्र का छठा दिन है। कार्यवाही शुरू होने से पहले ही कांग्रेस ने दिल्ली IAS काेचिंग सेंटर हादसे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव रखा है। पार्टी सांसद अमर सिंह और मणिकम टैगोर ने कार्यस्थगन के नोटिस दिए और जवाबदेही तय करने की मांग की है।
अमर सिंह ने सारे विधायी कार्य रोककर इस विषय पर चर्चा की मांग करते हुए कहा कि आईएएस अधिकारी बनने की चाह रखने वाले तीन अभ्यर्थियों की मौत के मामले में जवाबदेही तय होनी चाहिए। वहीं, टैगोर ने इन अभ्यर्थियों की दुखद मौत और दिल्ली में अवसंरचना से जुड़ी "त्रासदी" पर चर्चा की मांग की।
कोचिंग हादसे के अलावा आज दोनों सदनों में बजट पर बहस होगी। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी बजट पर अपनी बात रखेंगे। इसके अलावा निर्मला सीतारमण लोकसभा में जम्मू-कश्मीर एप्रोप्रिएन बिल (नंबर 3) पेश करेंगी।
कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस सांसद के सुरेश ने कहा, 'मैं यह नहीं कह सकता कि राहुल गांधी लोकसभा में क्या बोलने वाले हैं, लेकिन वह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट को उजागर करेंगे क्योंकि प्रमुख मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया गया है और उन्होंने केवल बिहार और आंध्र प्रदेश तक रखा गया है। इस बजट में अन्य सभी राज्यों की उपेक्षा की गई है।