9 राज्यों की 12 राज्यसभा सीटों पर 3 सितंबर को होगा चुनाव, चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन

असम, महाराष्ट्र और बिहार की दो सीटों पर और हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना, ओडिशा में एक-एक सीट पर राज्यसभा सदस्यों का चुनाव होना है।

Updated: Aug 07, 2024, 06:26 PM IST

नई दिल्ली। देश के 9 राज्यों की 12 राज्यसभा सीटों पर चुनाव की बिगुल बज गई है। निर्वाचन आयोग ने बुधवार को बताया कि इन सीटों पर 3 सितंबर को चुनाव होंगे। इसके लिए 14 अगस्त को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। नामांकन पत्र भरने की लास्ट डेट 21 अगस्त होगी। भरे गए नॉमिनेशन की जांच 22 अगस्त को की जाएगी। 

चुनाव आयोग ने बताया कि तीन सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चुनाव होगा। इसी दिन शाम पांच बजे से वोटों की गिनती शुरू कर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। आयोग ने बताया कि नौ राज्यों में से 10 राज्यसभा सदस्यों की सीट उनके लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हो गई। जबकि तेलंगाना से डॉक्टर के केशव राव द्वारा बीआरएस छोड़कर कांग्रेस में जाने और ओड़िसा से ममता मोहंता के बीजेडी छोड़कर बीजेपी में जाने के बाद दोनों ने रिजाइन कर दिया था।

चुनाव आयोग के मुताबिक, असम महाराष्ट्र और बिहार की दो सीटों पर और हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना, ओडिशा में एक-एक सीट पर राज्यसभा सदस्यों का चुनाव होना है। 

मध्य प्रदेश की बात करें तो गुना से लोकसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 11 जून को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट पर 21 जून 2026 तक का कार्यकाल बचा है। 

राज्यसभा जाने के लिए बीजेपी के कई नेता कतार में हैं। इनमें पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, पूर्व सांसद डॉ. केपी यादव, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया, पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया मुख्य दावेदारों में शामिल हैं।