चुनाव से पहले अग्निवीर योजना को लेकर बैकफुट पर सरकार, रक्षा मंत्री बोले- हम योजना में बदलाव को तैयार
पहले तो मोदी सरकार ने हमारे लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ क़िया, अब चुनाव के चलते अग्निवीर योजना में ख़ामियों को मानने की बात की है। उन्हें हमारे देशभक्त युवाओं से पहले माफ़ी माँगनी चाहिए: कांग्रेस
नई दिल्ली। देशभर में भारी विरोध के बावजूद केंद्र की मोदी सरकार ने 2022 में विवादास्पद अग्निवीर योजना लागू कर दिया था। हालांकि, चुनाव से पहले अब सरकार बैकफुट पर आ गई है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव के लिए तैयार है।
राजनाथ सिंह ने एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि सेना को युवाओं की जरूरत है। मुझे लगता है कि युवा उत्साह से भरा होता है। वे टेक-लवर होते हैं। हमने इस बात का उचित ध्यान रखा है कि उनका भविष्य भी सुरक्षित रहे। जरूरत पड़ी तो हम बदलाव भी करेंगे।
बता दें कि अग्निवीर स्कीम लागू होते ही विवादों में आ गई थी। इस स्कीम में सिर्फ 4 साल की सर्विस को विपक्ष ने युवाओं के साथ धोखा बताया था। कांग्रेस ने अपने चुनावी कैंपेन में अग्निवीर स्कीम को मुख्य मुद्दा बनाया है। राहुल गांधी लगातार इस योजना को लेकर केंद्र को घेर रहे हैं। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने ग्वालियर में अग्निवीर भर्ती से जुड़े युवाओं और पूर्व सैनिकों से मुलाकात भी कि थी।
कांग्रेस ने सरकार आने पर इस योजना को निरस्त करने की भी घोषणा की है। बहरहाल, राजनाथ सिंह के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पलटवार किया है। खड़गे ने ट्वीट किया, 'देश के रक्षा मंत्री ने (बशर्त) कहा है कि वो अग्निवीर योजना में सुधार व बदलाव करने के लिए तैयार है। इससे पता चलता है कि मोदी सरकार द्वारा लाखों देशभक्त युवाओं पर थोपी अग्निवीर योजना अब काम नहीं कर रही है।'
खड़गे ने आगे लिखा, 'पहले तो मोदी सरकार ने हमारे लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ क़िया, अब चुनाव के चलते अग्निवीर योजना में ख़ामियों को मानने की बात की है। उन्हें हमारे देशभक्त युवाओं से पहले माफ़ी माँगनी चाहिए। कांग्रेस ने वादा किया है कि हमारी सरकार अग्निवीर योजना को बंद करेगी।'